लगातार तीसरी बार इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर

इंदौर को कचरा मुक्त शह की 7 स्टार रेटिंग में से 5 स्टार मिले हैं
लगातार तीसरी बार इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर

न्यूज – लगातार तीन बार से देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव हासिल करने वाले इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के अंतर्गत देश के टॉप 6 कचरा मुक्त शहरों में शामिल किया गया है, इंदौर को कचरा मुक्त शह की 7 स्टार रेटिंग में से 5 स्टार मिले हैं, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने मंगलवार दोपहर दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के अंतर्गत देश के कचरा मुक्त शहरों की रेटिंग जारी की।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देश के कचरा मुक्त शहरों का रेटिंग कार्ड पेश किया, इस बार मध्य प्रदेश से सिर्फ इंदौर ही 5 स्टार रेटिंग वाला शहर रहा, उज्जैन और भोपाल को थ्री स्टार रेटिंग मिली है, लॉकडाउन खत्म होने के बाद देश के सबसे स्वच्छ शहरों की लिस्ट जारी होगी, इसमें इंदौर के पास चौका लगाने का अच्छा मौका है, आपको बता दें कि पिछले साल कचरा मुक्त शहरों की रेटिंग में 5 स्टार पाने वाले शहरों में सिर्फ 3 शहर ही शामिल थे, उसमें इंदौर भी था।

इस बार देश के जिन 6 कचरामुक्त शहरों को 5 स्टार रेटिंग मिली है उनमें मध्य प्रदेश के इंदौर के साथ ही छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर, कर्नाटक का मैसूर, महाराष्ट्र का नवी मुंबई और गुजरात के दो शहर राजकोट और सूरत शामिल हैं. इस बार के स्वच्छता सर्वे स्टार रेटिंग में मध्य प्रदेश के कुल 18 शहर शामिल हैं. इनमें इंदौर अकेले 5 स्टार रेटिंग में शामिल है. इसके अलावा थ्री स्टार रेटिंग में राज्य के 10 और वन स्टार रेटिंग में 7 शहर शामिल हैं.

कचरा मुक्त शहरों की थ्री स्टार रेटिंग में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, उज्जैन, खरगोन, बुरहानपुर, ओंकारेश्वर, पीथमपुर, छिंदवाड़ा, कांटाफोड़, कटनी और सिंगरौली शामिल हैं, वन स्टार रेटिंग में ग्वालियर, खंडवा, महेश्वर, सरदारपुर, हातोद, बंधनवार और शाहगंज शामिल हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com