ये सब करेंगे तो आप नहीं होगें कोरोना संक्रमित

कोरोना की दवाई आपके शरीर मे ही है
ये सब करेंगे तो आप नहीं होगें कोरोना संक्रमित

न्यूज – कोरोना वायरस की कोई दवा अभी नही बनी है। जो भी कोरोना से स्वस्थ हुए है वो सिर्फ अपनी इम्यूनिटी (शरीर की स्वम रोगों से लड़ने की ताकत) से ही ठीक हुए है। बहुत लोगो की ऐसी धारणा है कि ये बीमारी एक बार तो सबको ही होनी है जिसकी इम्युनिटी अच्छी होगी वो बच जाएगा और जिसकी अच्छी नही होगी वो नही बचेगा। मतलब ये हुआ कि हमारे शरीर की इम्युनिटी ही कॅरोना की दवाई है। तो हमे सारा ध्यान अपनी इम्युनिटी बढ़ाने पर देना चाहिए यदि आप इस महामारी को मात देना चाहते हो। तो हमे यह सीखने की बहुत आवश्यकता है कि किन चीजों से इम्युनिटी बढ़ती है और किन चीजों से इम्युनिटी घटती है।

पहले इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजो पर ध्यान देते है।

1. योगा

2. व्यायाम या कोई खेल

3. घर का बना शुद्ध भोजन

4. आंवला (किसी भी रूप मे खाए)

5. फल ( खासकर खट्टे फल)

6. हरी सब्जियां

7. दालें

8. गुड़

9. शुद्ध तेल कोई भी (रिफाइंड बिल्कुल नही)

10. तुलसी व अन्य आयुर्वेदिक पेय पदार्थ।

11. दूध , दही , लस्सी , घी इत्यादि।

शरीर की इम्युनिटी घटाने वाली चीजें

1. मैदा (सबसे विनाशकारी पदार्थ, किसी भी रूप मे जैसे ब्रेड , नान , भटूरे , बर्गर , पिज़्ज़ा , जलेबी , समोसा , कचोरी , पाव ( पाव भाजी वाला) इत्यादि बिल्कुल भी न खाए।

2.  रिफाइंड आयल बिल्कुल न खाए।

3. चीनी बिल्कुल नही खाए। ( गुड़ , शकर, खांड़ खाए।)

4. बाहर का कोई भी जंक फूड न खाए।

5. मैदे ओर चीनी से बनी चीज बिल्कुल न खाए जैसे बर्गर , पिज़्ज़ा , जलेबी इत्यादी।

6. एल्युमीनियम के बर्तनों मैं खाना बनाना बन्द करे।

7. कोल्ड ड्रिंक बिल्कुल नही पीये।

8. पैकिंग वाली चीजें न खाए या कम से कम खाए।

इस तरह इन बातों को अपनाकर आप अपनी इम्युनिटी इतनी स्ट्रांग बना सकते हो कि कोरोना को मात दे सको। ध्यान रहे आपकी इम्युनिटी ही कॅरोना की दवाई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com