IRCTC ने पहले दिन में बेचे 16 करोड़ रूपए के टिकट, आज से चलेगी ट्रेने

भारतीय रेल ने लॉकडाउन के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया। मंगलवार से देशभर के 15 शहरों के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी।
IRCTC ने पहले दिन में बेचे 16 करोड़ रूपए के टिकट, आज से चलेगी ट्रेने

न्यूज़- भारतीय रेल ने लॉकडाउन के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया। मंगलवार से देशभर के 15 शहरों के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं 11 मई को रेलवे ने ट्रेन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की। IRCTC से ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही साइट पर इतना लोड बड़ा कि साइट क्रैश हो गई। पहले ही दिन रेलवे ने 16,15,63,821 करोड़ के टिकट बेचे। 3 घंटे के भीतर 82317 लोगों ने 45433 टिकटों की बुकिंग कराई।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने सोमवार को टिकटो की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की। पहले ही दिन 3 घंटों के भीतर 82317 से अधिक लोगों ने 45433 टिकटों की बुकिंग करवा ली। इन टिकटों की बुकिंग से रेलवे ने पहले दिन 16,15,63,821 करोड़ रुपए की कमाई की। सभी टिकट AC क्लास के लिए बुक किए गए हैं। रेलवे ने पहले दिन देर रात ही 45433 PNR जेनरेट किया है।

सोमवार को शाम 4 बजे से ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुरू होनी थी, लेकिन साइट पर इतना लोड बना कि IRCTC की वेबसाइट खुलते ही क्रैश हो गई। रेलवे ने फिर शाम 6 बजे से बुकिंग की शुरुआत की। सिर्फ 10 मिनट के भीतर ही नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर सभी टिकटें बुक हो गई। बाकी लोगों को निराश लौटना पड़ा। मुंबई-दिल्ली रूट पर 12-17 मई तक के सभी टिकट बुक हो चुके हैं। वहीं भुवनेश्वर-नई दिल्ली ट्रेनों के सभी टिकट शाम 6.30 बजे तक पूरे बुक हो गए।

वहीं रेलवे ने बड़ा बदलाव करते हुए कुछ जगहों पर चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर खोलने का फैसला किया। हालांकि रेलवे ने कहा था कि टिकटों की सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग होगी। इन स्टेशनों पर कुछ कैटेगरी के लोगों के लिए ही टिकट काउंटर खोले गए। रेलवे ने विशेष रेल मार्गों पर सांसदों, स्वतंत्रता सेनानियों के लिए अति न्यूनतम आरक्षण केन्द्र खोलने का फैसला किया।

रेलवे ने साफ कहा है कि मरीजों, छात्रों, दिव्यांग लोगों को टिकट किराए में रियायत ले सकते हैं जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई रियायत लागू नहीं है। रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा है कि ट्रेन में दिव्यांगजनों के लिए 3 एसी में दो सीट आरक्षित रहेंगी , जबकि वर्तमान और पूर्व सांसदों के लिए 1 एसी में दो सीट, 2 एसी में चार सीट आरक्षित रहेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com