किताब पर मचा बवाल: सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में आतंकी संगठन ISIS से की हिंदुत्व की तुलना, दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब 'Sunrise over Ayodhya' को लेकर हंगामा हो गया है। दरअसल खुर्शीद ने इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों ISIS और बोको हरम से की है।
Image Credit: Quint Hindi
Image Credit: Quint Hindi

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब 'Sunrise over Ayodhya' को लेकर हंगामा हो गया है। दरअसल खुर्शीद ने इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों ISIS और बोको हरम से की है। खुर्शीद की इस किताब को बुधवार को लॉन्च किया गया था और 24 घंटे के भीतर ही दिल्ली पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। इस मामले में विवेक गर्ग नाम के वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से केस दर्ज करने की अपील की है। खुर्शीद पर हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप है।

क्या कहा खुर्शीद ने ?

खुर्शीद ने लिखा है की, 'हिंदुत्व संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो हर तरह से ISIS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों की तरह है।' खुर्शीद ने अपने तर्क में कहा है कि हिंदू धर्म उच्च स्तर का है। इसके लिए गांधी जी ने जो दिया उससे बड़ी कोई प्रेरणा नहीं हो सकती। मुझे नया लेबल क्यों स्वीकार करना चाहिए? अगर कोई हिंदू धर्म का अपमान करता है तो भी मैं बोलूंगा। मैं कहता हूं कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं और आईएसआईएस भी गलत।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना, बीजेपी पर तंज

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा है कि अयोध्या विवाद को लेकर समाज में बंटवारे की स्थिति थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसका समाधान निकाला। यह एक ऐसा फैसला है कि ऐसा नहीं लगता कि हम हारे, आप जीतें। खुर्शीद ने बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा, 'यह घोषित नहीं किया जाता है कि हम जीत गए हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसे संकेत दिए जाते हैं। सभी को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। वर्तमान में अयोध्या का पर्व एक दल का उत्सव प्रतीत होता है।

किताब पर बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा –

सलमान खुर्शीद ने लिखा है, 'बेशक हिंदुत्व समर्थक इसे इतिहास में अपने गौरव की मान्यता के रूप में देखेंगे। जीवन खामियों से भरा है, जिसमें न्याय का संदर्भ भी शामिल है, लेकिन हमें आगे बढ़ने के लिए इसे समायोजित करने की आवश्यकता है। यह पुस्तक एक विवेकपूर्ण निर्णय में आशा को देखने का एक प्रयास है, भले ही कुछ लोगों को यह लगे कि निर्णय पूरी तरह से उचित नहीं था। किताब पर बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगर समाज में एकता आती है तो मुझे विश्वास होगा कि किताब लिखने का फैसला सफल रहा।

देश में हिंदुत्व की राजनीति के प्रभाव पर चर्चा करते हुए खुर्शीद ने लिखा, 'मेरी पार्टी कांग्रेस में चर्चाएं अक्सर इस मुद्दे की ओर मुड़ती हैं। कांग्रेस में एक वर्ग है जो इस बात से पछताता है कि हमारी छवि अल्पसंख्यक समर्थक पार्टी की है। अयोध्या पर अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने घोषणा की कि अब इस स्थान पर एक भव्य मंदिर बनाया जाना चाहिए। इस स्टैंड ने अदालत के आदेश के उस हिस्से को नजरअंदाज कर दिया जिसमें मस्जिद के लिए भी जमीन देने के लिए कहा गया था।

खुर्शीद से बीजेपी का सवाल- मन में इतना जहर क्यों?

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया के जरिए सलमान खुर्शीद पर निशाना साधा है। खुर्शीद से सीधा सवाल करते हुए उन्होंने कहा है, 'हिंदू बहुल देश में इतना सम्मान मिलने के बाद भी मन में इतना जहर क्यों? आप क्यों साबित करना चाहते हैं कि आप भी हामिद अंसारी हैं? भारत आज सीरिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान जैसा नहीं है, सिर्फ इसलिए कि यहां हिंदू बहुसंख्यक हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com