हाईकोर्ट का REET पेपर लीक मामले में CBI जांच कराने और दोबारा परीक्षा कराने की याचिका पर प्रमुख सचिव शिक्षा, DGP और बोर्ड सचिव समेत 5 अफसरों को नोटिस

कोर्ट ने ये नोटिस राजस्थान सरकार की ओर से आरईईटी पेपर आउट और नकल मामले में निष्पक्ष जांच नहीं करने को लेकर दायर याचिका पर जारी किया है, साथ ही याचिका की कॉपी एएजी और बोर्ड के वकील को भी दी गई है
हाईकोर्ट का REET पेपर लीक मामले में CBI जांच कराने और दोबारा परीक्षा कराने की याचिका पर प्रमुख सचिव शिक्षा, DGP और बोर्ड सचिव समेत 5 अफसरों को नोटिस
Updated on

डेस्क न्यूज़- राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान सरकार को नोटिस जारी कर आरईईटी-2021 में नकल और पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने पर जवाब मांगा है, हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव, डीजीपी, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर और एसओजी के एडीजी को नोटिस जारी कर शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, मामले की अगली सुनवाई 27 अक्टूबर 2021 को होगी।

याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को ये नोटिस जारी

कोर्ट ने ये नोटिस राजस्थान सरकार की ओर से आरईईटी पेपर आउट और नकल मामले में निष्पक्ष जांच नहीं करने को लेकर दायर याचिका पर जारी किया है, साथ ही याचिका की कॉपी एएजी और बोर्ड के वकील को भी दी गई है, राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस इंद्रजीत सिंह की अदालत ने मधु कुमारी नागर और अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को ये नोटिस जारी किए हैं।

REET परीक्षा दोबारा कराने की मांग

याचिका में हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई या राजस्थान के बाहर किसी अन्य जांच एजेंसी से कराने के साथ ही जांच में पेपर लीक या अनियमितता पाए जाने पर आरईईटी परीक्षा दोबारा कराने की मांग की है, मामले में याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि 26 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने रीट का आयोजन किया था, उस दिन पेपर दो शिफ्ट में था, पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से थी, पर्चा सुबह करीब साढ़े आठ बजे राजस्थान पुलिस के सिपाही देवेंद्र सिंह के पास गंगापुर शहर सवाई माधोपुर में मिला, उसने पैसे लेकर उस कागज को कई लोगों को बेच दिया।

राजस्थान के कई थानों में एफआईआर दर्ज

गंगापुर सिटी में भी एफआईआर संख्या 402 दर्ज की गई है, राजस्थान के कई थानों में एफआईआर दर्ज की गई है, उन्होंने कोर्ट से अपील की कि पेपर आउट और कॉपी करने के कारण योग्य उम्मीदवारों को चयनित होने से रोका जाएगा, जो योग्य नहीं हैं, ऐसे उम्मीदवारों का चयन पहले ही पेपर मिलने के कारण किया जाएगा।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com