राजेन्द्र राठौड़ ने एलडीसी भर्ती परीक्षा-2018 के जारी परिणामों में पदों की कटौती को लेकर राज्य सरकार से उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

राज्य सरकार को तुरंत इस मामले में संज्ञान लेते हुए नौकरी से वंचित रहे अभ्यर्थियों के हित में उचित कार्यवाही करनी चाहिए।
राजेन्द्र राठौड़ ने एलडीसी भर्ती परीक्षा-2018 के जारी परिणामों में पदों की कटौती को लेकर राज्य सरकार से उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
Updated on

डेस्क न्यूज़ – राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ ने एलडीसी भर्ती परीक्षा-2018 के जारी परिणामों में पदों की कटौती को लेकर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है। उपनेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कनिष्ठ सहायक लिपिक ग्रेड द्वितीय सीधी भर्ती-2018 में सुनियोजित ढ़ंग से सामान्य ओबीसी के अभ्यर्थियों के 481 पदों में कटौती करके बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि पदों में कटौती के चलते कैटेगरीवाइज आरक्षण में सामान्य ओबीसी के 481 पद कम होने से कई अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिली है।

उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं के हितों के साथ कुठाराघात करते हुए पदों में कटौती कर उनसे वादाखिलाफी की है। भर्ती प्रक्रिया के परिणाम में धांधली से प्रदेश के युवाओं में आक्रोश व्याप्त है। उन्होने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। राज्य सरकार को तुरंत इस मामले में संज्ञान लेते हुए नौकरी से वंचित रहे अभ्यर्थियों के हित में उचित कार्यवाही करनी चाहिए।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com