मोदी और कश्मीर पर बोलने पर भारत से शाहिद अफरीदी को मिलें करारे जवाब..

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अक्सर कश्मीर को लेकर बयान देते रहते हैं
मोदी और कश्मीर पर बोलने पर भारत से शाहिद अफरीदी को मिलें करारे जवाब..

न्यूज –  मैदान क्रिकेट का हो या हॉकी का या फिर बात जुबानी जंग कि हो भारत और पाकिस्तान के बीच हर बात रोमांच में सिर चढ़कर बोलती है और पाकिस्तान हर मैदान पर पिछड़ता ही दिखता है…लेकिन उसकी फितरत नहीं बदलती,

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अक्सर कश्मीर को लेकर बयान देते रहते हैं उन्होंने एक बार फिर कश्मीर पर भारत के खिलाफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान दिया है।

ये बयान उन्होंने सेना के सामने दिया,

पाकिस्तान की राजनीति में यूं तो सेना का ही वर्चस्व रहा है और शायद सेना को खुश करने के लिए ही शाहिद अफरीदी लगातार ऐसे बयान देते रहते हैं लगता है शाहिद अफरीदी भी अब पाकिस्तान के वजीर ए आजम इमरान खान की जगह लेना चाहते हैं वैसे भी अब पाकिस्तानी सेना को इमरान खान कम ही पसंद आ रहे हैं ऐसे में अब शाहिद अफरीदी पाकिस्तानी सेना को खुद का एक विकल्प दे रहे हैं कि अब वह इमरान खान को रिप्लेस कर शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान का वजीर ए आजम बनाएं।

पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर एक वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, कि 'कोरोना से भी बड़ी बीमारी मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के दिलो-दिमाग में है और वह बीमारी मजहब की बीमारी है। मजहब को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे हमारे कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं।'

शाहिद अफरीदी इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, 'वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी। इतने छोटे से कश्मीर के लिए उन्होंने 7 लाख की फौज जमा की है जबकि पाकिस्तान की कुल फौज 7 लाख की है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनके पीछे 22-23 करोड़ की फौज यानी कि पाकिस्तान की जनसंख्या खड़ी है।'

अब शाहिद अफरीदी इतना कुछ भारत और प्रधानमंत्री मोदी के लिए बोले और हिंदुस्तान चुप बैठा रहे यह तो फितरत में नहीं है, तो शाहिद अफरीदी को भारत से जवाब मिलने लगे और वह भी एक के बाद एक तगड़े तगड़े…

शाहिद अफरीदी के इस मक्कारी वाले भाषण के बाद सबसे पहले जवाब दिया  क्रिकेट में गब्बर सिंह के नाम से फेमस शिखर धवन ने..

शिखर धवन ने टिवटर पर लिखा , 'इस वक्त जब सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही है, उस वक्त भी तुमको कश्मीर की पड़ी है, कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा, चाहे 22 करोड़ ले आओ, हमारा एक सवा लाख के बराबर है.. बाकी गिनती अपने आप कर लेना शाहिद अफरीदी.'

अब गौतम गंभीर तो पाकिस्तानियों को जवाब देने में ऐसे ही पीछे नहीं रहते तो गंभीर ने अफरीदी को करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया, "पाकिस्तान के पास सेना के सात लाख जवान हैं जिन्हें 20 करोड़ लोगों का समर्थन है, यह कहना है 16 साल के शाहिद अफरीदी का, फिर भी 70 साल से कश्मीर की भीख मांग रहे हैं. अफरीदी, इमरान (खान) और (कमर जावेद) बाजवा जैसे जोकर ही पाकिस्तान के लोगों को मूर्ख बनाने के लिये भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगल सकते हैं लेकिन आखिर तक उन्हें कश्मीर नहीं मिलेगा, याद है न बांग्लादेश?"

अब भारतीय फिरकी  गेंदबाज़ हरभजन सिंह कहां पीछे रहने वाले थे तो उन्होंने भी फिरकी से सीधा अफरीदी को बोल्ड कर दिया।

हरभजन सिंह ने कहा कि जो अफरीदी ने हमारे पीएम के खिलाफ बोला है वो बिल्कुल भी सहन करने लायक नहीं है। अफरीदी ने इस मामले में अपनी सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि मैं सोचता था कि अफरीदी हमारे दोस्त हैं लेकिन दोस्त कभी ऐसी बात नहीं कर सकता है और आज से मुझे उससे कोई मतलब नहीं है। उन्हें हमारे देश और पीएम के खिलाफ ऐसी बातें बोलने का कोई हक नहीं है।

थोडे दिनों पहले हरभजन सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें हरभजन शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मदद करने की अपील कर रहे थे। हरभजन ने कहा था  कि पूरी दुनिया में इस वायरस से कई जानें गई हैं। फिर चाहे मैं भारत की बात करूं, अमेरिका की बात करूं, पाकिस्तान की बात करूं या इटली और स्पेन… सब जगह यह बीमारी लोगों को परेशान कर रही है। हम सब इनसानों को एकजुट होना चाहिए। एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। मैं मुबारकबाद देना चाहूंगा शाहिद अफरीदी की फाउंडेशन को जिन्होंने बहुत अच्छा काम किया है इनसानियत के लिए। आप भी इस कैम्पेन का हिस्सा बन सकते हैं। बाद में उनकी यह बात लोगों को पसंद नहीं आई थी।

वहीं युवराज सिंह ने भी अफरीदी के बयान से नाराजगी जताई और लिखा , अफरीदी के व्यवहार से मैं काफी नाखुश हूं, उन्होंने जो कमेंट पीएम मोदी जी के खिलाफ किए उससे मैं काफी निराश हुआ हूं, एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कभी भी ऐसे शब्द स्वीकार नहीं करुंगा, मैंने मानवता के लिए आपके फाउंडेशन के लिए मदद मांगी थी, अब कभी भी ऐसा नहीं होगा।

चलो क्रिकेटरों ने तो जवाब दे दिया लेकिन यह बात जब राजनीति और बॉलीवुड के गलियारों तक पहुंची तो अफरीदी को वहां से भी ऐसे ही जवाब मिले…

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा है, 'मैंने शाहिद अफरीदी के उपदेश को देखा। यह कितना मजेदार है कि उस आदमी के पास हमें ज्ञान देने का दुस्साहस है कि धर्म और राजनीति को मिश्रित नहीं किया जाना चाहिए। एक कहावत है कि दूसरे की आंख का तिनका दिखाने वाले खुद अपनी आंख का शीतर नहीं देखते।'

जावेद अख्तर के अलावा फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी शाहिद अफरीदी के बयान पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारी सेना और पीएम मोदी को गाली देते हुए मोहम्मद शाहिद अफरीदी। यह वीडियो उन शहरी नक्सलियों के लिए है जो कहते हैं कि खेल सीमाओं से परे है और वो वहां अस्पताल बनाना चाहते हैं। पाकिस्तान एक आतंकवादी राष्ट्र है और ऐसा ही रहेगा। शर्म करो पाक।'

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी शाहिद अफरीदी के लिए लिखा "दोस्तों ये सुने पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफ़रीदी को …बेग़ैरत मुल्क के नापाक इरादों को अवाम से साझा कर रहा है और भारत के PM मोदी जी के लिए झूठ बोल रहा है।

अफ़रीदी fondation में donation के लिए जो request कुछ भारतीय भाई कर रहे है ..वो भी इस foundation की असलियत देखें।"

जम्मू कश्मीर बीजेपी के तेज तर्रार नेता और प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने शाहिद अफरीदी पर करारा हमला बोला  "रैना ने कहा कि अफ़रीदी को पाकिस्तान ने इतिहास को पढ़ना चाहिए, पाकिस्तान ने जब भी कोई दुस्साहस किया तो भारत से उसे मुंह की खानी पड़ी, उन्होंने कहा कि 1965 की जंग में लाहौर, इस्लामाबाद और कराची में तिरंगा झंडा भारतीय सेना ने गाड़े, जो आज बांग्लादेश है वो कभी पूर्वी पाकिस्तान होता था, पाकिस्तान ने जब दुस्साहस किया तो भारतीय सेना ने दूसरा देश बना दिया- बांग्लादेश, कारगिल की जंग में पाकिस्तान ने छिप कर पहाड़ियों में घुसपैठ की तो भारतीय सेना ने मार मार कर उन्हें खदेड़ा."

अब शाहिद अफरीदी ने इतना कुछ सुन ही लिया तो माफी भी मांग ही लेनी चाहिए वरना आने वाले दिनों में वजीर ए आजम बनने का तो पता नहीं भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स आतंकी जरूर घोषित कर देंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com