न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया का आगाज, पहला T20 मैच आज से

भारत ने टॉस जीता पहले बॉलिंग करने का फैसला
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया का आगाज, पहला T20 मैच आज से
Updated on

न्यूज – न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टीम इंडिया आज मौजूदा सीरीज़ का पहला टी20 मैच खेलने जा रही है, कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम का इस साल का ये पहला विदेशी दौरा है, लेकिन इससे पहले भारत ने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों पर करारी शिकस्त दी है।

टीम इंडिया का हौसला अभी बुलंद है, लेकिन इसके बावजूद न्यूज़ीलैंड को उसकी सरज़मीन पर हराना आसान नहीं होगा, विराट कोहली ने आज तक न्यूज़ीलैंड में टी20 मैच नहीं खेला है,पिछले दौरे पर वो टीम से बाहर थे, कप्तानी की ज़िम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर थी और न्यूज़ीलैंड ने 2-1 से टी20 में भारत को मात दे दी थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 11 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा काफी भारी है, न्यूजीलैंड ने 11 में से आठ मैचों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 3 मैच भारत के कब्जे में रहा है।

न्यूजीलैंड में टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड क्रुणाल पंड्या के नाम है. उन्होंने पिछले साल 8 फरवरी को ईडन पॉर्क में 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे, वहीं रोहित शर्मा भारत के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ उन्हीं के घर में अर्धशतक जड़ा है, ऑकलैंड के इसी मैदान पर पिछले साल फरवरी में रो‌हित ने 29 गेंदों पर 50 रन जड़े थे।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com