तेलंगाना सीएम ने मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज को बताया विश्वासघाती

तेलंगाला के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने नरेन्द्र मोदी नीत राजग सरकार पर राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज को लेकर हमला बोला।
तेलंगाना सीएम ने मोदी सरकार के आर्थिक पैकेज को बताया विश्वासघाती
Updated on

न्यूज – तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने कहा कि जब वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति बेहाल है तब राज्य सरकार को लोगों की मदद करने के लिए कोष चाहिए। उन्होंने कहा जब हमने इसकी मांग की तो आपने राज्यों के साथ भिखारी वाला बर्ताव किया, केन्द्र ने किया क्या है? क्या इस तरह से भारत में सुधारों को लागू किया जाता है?

Image Credit – ANI
Image Credit – ANI

तेलंगाला के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने नरेन्द्र मोदी नीत राजग सरकार पर राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज को लेकर हमला बोला। उन्होंने पार्टी पर राज्यों के साथ "भिखारियों" वाला बर्ताव करने और एफआरबीएम कानून के तहत उधार सीमा बढ़ाने के लिए हास्यपद शर्तें लागू करने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह धोखाधड़ी! विश्वासघात है! अंकों का हेरफेर है। केन्द्र ने खुद ही अपनी प्रतिष्ठा घटा दी है। उन्होंने कहा कि यह एक बेकार पैकेज है। यह पूरी तरह से एक सामंती नीति और तानाशाही रवैया है। हमने इसकी तो मांग नहीं की थी। राव अभी तक कोरोना वायरस से निपटने के लिए केन्द्र के सभी उपायों का समर्थन करते आए हैं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com