बारिश का सेमीफाइनल में खलल,आज रिजर्व डे पर भी बारिश की संभावना…

46.1 ओवर तक न्यूजीलैंड ने की बैंटिग, यही से शुरू होगा आगे का मैच
बारिश का सेमीफाइनल में खलल,आज रिजर्व डे पर भी बारिश की संभावना…
Updated on

मैनचैस्टर – मैनचेस्टर में मंगलवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुआ सेमीफाइनल में आज भी बारिश का साया मंडरा रहा है। इस विश्वकप में आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है लेकिन मौसम इस कदर रूठा है मानो उसे तो मैच पुरा करने ही नही देना…

पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की, मैच 46.1 ओवर तक पहुंचा और बारिश शुरू हो गई, इसके बाद लगातार बारिश जारी रही, और अंपायरों ने मैच को रिजर्व डे तक सस्पेंड कर दिया।

बुधवार को मैच 46.1 ओवर से आगे शुरू होगा। यदि मैच में भारत को यही से बैंटिग मिलती है और 46 ओवर देते है तो 237 रनों का टार्गेट मिलेगा। यदि 40 ओवर मिलते है तो 223 , 35 ओवर में 209, 30 ओवर में 192, 25 ओवर में 172, और 20 ओवर में 148 का टार्गेट मिल सकता है।

बारिश शुरू होने तक न्यूजीलैंड 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बना लिए थे, क्रिज पर रोस टेलर 85 गेंदों पर 67 और टॉम लेथम 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर मौजूद है।

हालाकि अगर मैच पुरा नही होता तो भारत अंक तालिका में अधिक मैच जीतने के कारण फाइनल में जगह बना लेगा। मैच भारतीय समयानूसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com