डेस्क न्युज. होम और ऑफिस के सामानों को इंफेक्ट से बचने केे लिए भारतीय कंपनी बोरोसिल ने एक सुरक्षा बॉक्स को कोरोना काल में लॉन्च किया है । इस बॉक्स में ग्रॉसरी, करेंसी स्मार्टफोन्स, मास्क और आइटम्स जैसे रोजाना उपयोग में आने वाली चीजों को रख कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है ।
ये UV ऊर्जा के जरिए इसमें रखे सामानों को इंफेक्ट होने से बचाता है यह बॉक्स UV बेस्ड है । इस बॉक्स को कंपनी ने बोरोसिल सुरक्षा का नाम दिया है । बोरोसिल का कहना है कि बोरोसिल सुरक्षा बॉक्स 99.9% रोगाणु को मारता है । कंपनियां भी आजकल कई इस तरह के उत्पादों का निर्माण करने में लगी हुई है । इसे बोरोसिल कंपनी की वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते है।बोरोसिल सुरक्षा का मूल्य 11,990 रुपए है । लेकिन कंपनी ने 9,999 रुपए में सेल करने का निर्णय लिया है ।
इसमें लगाए गए UV लैंप्स फिलिप्स कंपनी के है कंपनी ने दावा किया है कि ये लाइट्स 458 दिन तक आराम से काम कर सकती है । इसे रोज काम में आने वाली वस्तुओं और ऑफिस में काम आने वाली वस्तुओं को रोगाणु से सुरक्षा करने के लिए बनाया गया है ।
कंपनी के अनुसार इसके अंदर फलों व सब्जियों को रखकर इंफेक्ट होने से बचा सकते है । इस पर एक स्विच दिया है और 1.7 मीटर का पावर केबल है । कंपनी ने बोला है कि खाली बॉक्स को यूज करने से उपयोगकर्ता को बचना होगा ।
Like and Follow us on :