अब Indian Army ने भी संदिग्ध 89 Apps की लिस्ट जारी की

राष्ट्री सुरक्षा ( National Security ) को लेकर Indian Army का साइबर के क्षेत्र में बड़ा फैसला
अब Indian Army ने भी संदिग्ध 89 Apps की लिस्ट जारी की
  • Indian Army ने BAN ने किए 89 चीनी Apps
  • सेना के अधिकारियों और सैनिकों को तुरंत Apps डिलीज करने के आदेश दिए गए

दिल्ली डेस्क न्यूज.  हाल ही में चीन से विवाद के बीच भारत ( India-China Tension ) ने 59 चीनी कंपनियों के App पर बैन लगा दिए थे। वहीं, अब भारतीय सेना ( Indian Army ) ने भी अपने जवानों को तत्काल प्रभाव से 89 चाइना Apps को डिलीट करने का आदेश दिया है। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।

अब Indian Army ने बैन किए 89 Apps

सेना के अधिकारियों ( Army Officers ) और जवानों ( Soldiers ) को फेसबुक ( Facebook ), इंस्टाग्राम ( Instagram ) समेत 89 को डिलीट करने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 89 apps की लिस्ट जारी की गई है, जिन्हें सैनिकों को अपने मोबाइल से हटाना होगा। इसके लिए 15 जुलाई तक का समय दिया गया है। कहा गया है कि जो जवान आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह बड़ा और कड़ा फैसला संवेदनशील जानकारियों के लीक ( Data Leak ) होने का हवाला देकर लिया गया है।


Facebook और Instagram पर भी बैन लगाया

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ( Indian Army Ban 89 Apps ) ने इसलिए यह कदम उठाया क्योंकि अधिकारियों और सैनिकों पर इन Apps के जरिए चइना ( China ) और पाक ( Pakistan ) ऑनलाइन निगरानी कर रही है। जिससे कारण कई जानकारियां भी लीक हरो रही है और देश पर खतरा बढ़ रहा है।

यहां आपको बता दें कि बीते नवंबर में भारतीय सेना ( Army ) ने अपने स्टाफ से कहा था कि आधिकारिक कामों के लिए WhatsApp का इस्तेमाल नहीं करें। हाई लेवल के अधिकारियों को Facebook अकाउंट भी डिलीट करने का आदेश दिया गया था। गौरतलब है कि भारत-चीन के बीच जब से विवाद शुरू हुआ है तब से अब तक सुरक्षा का हवाला देकर कई Apps पर बैन लगा दिया गया है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com