हमारे सिख जवान भी पहन पाएंगे सुरक्षा हैलमेट: पटके के ऊपर पहना जा सकेगा, जानिए और क्या हैं खासियतें

यह हेलमेट हल्का होने के साथ एंटी फंगल, और एंटी एलर्जिक भी है। इसे कानपुर स्थित ग्लोबल डिफेंस एंड होमलैंड सिक्योरिटी कंपनी एमकेयू ने तैयार किया है। जानकारी के अनुसार ये हेलमेट कावरो एससीएच 111 टी है। इसे 'वीर हेलमेट' का नाम दिया गया है।
हमारे सिख जवान भी पहन पाएंगे सुरक्षा हैलमेट: पटके के ऊपर पहना जा सकेगा, जानिए और क्या हैं खासियतें

भारत के इतिहास में पहली दफा हमारे सिख जवानों के लिए कॉम्बेट हेलमेट तैयार किया गया है। जिसे सिख जवान अपने सिर पर बांधने वाले पटके (पगड़ी के नीचे पहना जाने वाला कपड़ा) के ऊपर से पहन सकेंगे। यह हेलमेट हल्का होने के साथ एंटी फंगल, और एंटी एलर्जिक भी है। इसे कानपुर स्थित ग्लोबल डिफेंस एंड होमलैंड सिक्योरिटी कंपनी एमकेयू ने तैयार किया है। जानकारी के अनुसार ये हेलमेट कावरो एससीएच 111 टी है। इसे 'वीर हेलमेट' का नाम दिया गया है। यह हेलमेट बंदूक की गोलियों और लेवल IIIA तक के पार्टिकल्स से सिर को सुरक्षित रखने में सक्षम है। इसमें मॉड्यूलर एक्सेसरी कनेक्टर सिस्टम (MACS) भी दिया गया है।

क्या होता है MACS सिस्टम ?
दरअसल MACS मल्टी-एक्सेसरी माउंटिंग सिस्टम होता है और इसे हेड-माउंटेड सेंसर और मॉडर्न फाइटर डिवाइस जैसे नाइट विजन ग्लासेज, हेलमेट पर कैमरे और कम्युनिकेशन के लिए हैलमेट पर दिया जाता है।
'वीर हेलमेट' को इस तरीके से तैयार किया गया है कि सिख सैनिक आराम से अपनी पगड़ी के पटके के ऊपर पहन सकते हैं। हैलमेट का डिजाइन बोल्ट फ्री है और ये सेकेंडरी फ्रेग्मेंटेशन से बचाव करता है। वहीं ये जवान के लिए बेहद कंम्फर्टेबल भी है। यह हेलमेट शॉक प्रूफ होने के साथ साथ केमिकल सेफ भी है।
इंडियन आर्मी में भर्ती होने वाले सिखों के पहली दफा आया ये हैलमेट
बता दें कि ये भारतीय सेना में शामिल होने वाले सिखों के लिए अपनी तरह का पहला हैलमेट है। इसे सिख सैनिकों की वीरता के लिए डिडेकेट किया गया है। वजह यह कि सिख युवा बड़ी तादाद में सशस्त्र बल, केंद्रीय पुलिस और अर्धसैनिक बल में अपनी सेवाएं देते हैं।
हमारे सिख जवान भी पहन पाएंगे सुरक्षा हैलमेट: पटके के ऊपर पहना जा सकेगा, जानिए और क्या हैं खासियतें
Mission Gujarat 2022: 4 राज्यों में फतह के बाद गुजरात पर फोकस, अहमदाबाद में PM मोदी का 9 किमी लंबा रोड शो, पहली बार केसरिया टोपी में BJP

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com