भारत के इतिहास में पहली दफा हमारे सिख जवानों के लिए कॉम्बेट हेलमेट तैयार किया गया है। जिसे सिख जवान अपने सिर पर बांधने वाले पटके (पगड़ी के नीचे पहना जाने वाला कपड़ा) के ऊपर से पहन सकेंगे। यह हेलमेट हल्का होने के साथ एंटी फंगल, और एंटी एलर्जिक भी है। इसे कानपुर स्थित ग्लोबल डिफेंस एंड होमलैंड सिक्योरिटी कंपनी एमकेयू ने तैयार किया है। जानकारी के अनुसार ये हेलमेट कावरो एससीएच 111 टी है। इसे 'वीर हेलमेट' का नाम दिया गया है। यह हेलमेट बंदूक की गोलियों और लेवल IIIA तक के पार्टिकल्स से सिर को सुरक्षित रखने में सक्षम है। इसमें मॉड्यूलर एक्सेसरी कनेक्टर सिस्टम (MACS) भी दिया गया है।
'वीर हेलमेट' को इस तरीके से तैयार किया गया है कि सिख सैनिक आराम से अपनी पगड़ी के पटके के ऊपर पहन सकते हैं। हैलमेट का डिजाइन बोल्ट फ्री है और ये सेकेंडरी फ्रेग्मेंटेशन से बचाव करता है। वहीं ये जवान के लिए बेहद कंम्फर्टेबल भी है। यह हेलमेट शॉक प्रूफ होने के साथ साथ केमिकल सेफ भी है।