जानिए देश के किस पॉलिटिकल लीडर ने की हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई

अक्सर देश की राजनीति में देखा गया है कि कई नेता या तो मेट्रिक पास होते हैं या फिर कोई तो अनपढ़ तक मंत्री पद तक पहुंच जाता है, लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स में कुछ ऐसी शख्सियतें भी हैं जो हायर एजुकेशन हासिल कर राजीनीति में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, आज हम कुछ ऐसे ही ​नेताओं से आपको रूबरू करा रहे हैं
(image credit campus sigma)
(image credit campus sigma)

 डेस्क न्यूज.   देश की राजनीति में कई ऐसी शख्सियतें हुई हैं, जिन्होंने अपने राजनीतिक कॅरियर में कई उंचाईयां हासिल ​की हैं, अक्सर देश की राजनीति में देखा गया है कि कई नेता या तो मेट्रिक पास होते हैं या फिर कोई तो अनपढ़ तक मंत्री पद तक पहुंच जाता है, लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स में कुछ ऐसी शख्सियतें भी हैं जो हायर एजुकेशन हासिल कर राजीनीति में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, आज हम कुछ ऐसे ही ​नेताओं से आपको रूबरू करा रहे हैं जिन्होंने देश-विदेश के उच्च संस्थानों से अपनी पढ़ाई पूरी की। आइए जानते हैं इन नेताओं की पढ़ाई के बारे में।

पे​न्सिल्वे​निया यूनिव​र्सिटी के व्हार्टन ​बिजनेस स्कूल से की MBA ​​​की पढाई 

स​चिन ​पायलट -7 ​​​सितम्बर 1977 को यूपी ​​के सहारनपुर में इनका जन्म हु​आ सचिन पायलट को बेहद पढे ​लिखे युवा नेताओ में शामिल ​किया जाता है । वे ​दिवंगत नेता राजेश पायलट के ​बेटे है । पायलट ने शुरूआती पढाई ​दिल्ली के एअरफोर्स बाल भारती स्कूल में की । उसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफेंस ​कालेज से अं​ग्रेजी सा​हित्य में बैचलर ​डिग्री हासिल की । फिर वे अमेरिका चले गए ​और वहां पे​न्सिल्वे​निया यूनिव​र्सिटी के व्हार्टन ​बिजनेस स्कूल से एम बीए ​​​की पढाई की । इसके बाद पायलट ने दिल्ली में ही बीबीसी और एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी में दो साल तक काम किया। उनका सपना एमबीए करने के बाद बैंकर बनने का था लेकिन पिता की ​निधन के बाद वे रा​ज​नीति में शा​मिल हो गए ।

टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के द फ्लेचर स्कूल ऑफ़ लॉ एंड डिप्लोमेसी से इंटरनेशनल रिलेशन्स में मास्टर्स डिग्री हासिल की

शशि थरूर – एक दर्जन से ज्यादा अपनी किताबें लिख चुके शशि थरूर का जन्म 9 मार्च 1956 को लंदन में हुआ था। इसके बाद वे अपने पिता के साथ भारत आ गए । उन्होंने मुंबई में पढ़ाई  की । इसके बाद वे कोलकाता चले गए। वहां सेंट जेवियर्स कॉलेज स्कूल में दाखिला लिया । इसके ​​बा​द थरूर ने ​दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टीफेंस कॉलेज से बैचलर​ की डिग्री ​हासिल ​कि फिर वे अमेरिका चले गए और वहां टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के द फ्लेचर स्कूल ऑफ़ लॉ एंड डिप्लोमेसी से इंटरनेशनल रिलेशन्स में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने पीएचडी की 1978 में इंटरनेशनल रिलेशन्स अफेयर में । वे द फ्लेचर स्कूल से सबसे कम उम्र में पीएचडी डिग्री हासिल करने वाले चुने गए थे। इस वजह से उन्हें रॉबर्ट बी स्टीवर्ट अवॉर्ड मिला , 2009 में पॉलिटिक्स के सद्स्य ​बन गए ।

1993 में हार्वर्ड कॉलेज से बैचलर डिग्री हासिल की

ज्योतिरादित्य सिंधिया – इनका जन्म 1 जनवरी 1971 को मुंबई में हुआ। ज्योतिरादित्य ने  पढ़ाई कैंपियन स्कूल से की । उन्होंने साल 1993 में हार्वर्ड कॉलेज से बैचलर डिग्री हासिल की। फिर उस​के बाद 2001 में उन्होंने हार्वर्ड कॉलेज से ग्रेजुएशन ​किया । फिर 2001 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया फिर 2001 में पिता की मौत के बाद उन्होंने राज​नीति का चयन
किया ।

हार्वर्ड ​​​बिज​नेस स्कूल से MBA किया

जयंत सिन्हा — य​ह पूर्व ​केंन्द्रिय मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे ​है । इन्होंने आइआइटी दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद अमेरिका चले गए व​हां हार्वर्ड ​​​बिज​नेस स्कूल से एमबीए किया । इसके अलावा उन्होंने एनर्जी मैनेजमेंट एंड पॉलिसी में मास्टर आॅफ साइंस किया । उन्होंने 2014 में लोकसभा का पहला चुनाव लड़ा । ​और अब वह राज​नीति से जुडे. ​है ।

कैलिफोर्निया यू​निवर्सिटी से ​BSC डिग्री हसिल ​​की

दुष्यंत चौटाला – दुष्यंत चौटाला हरियाणा के ​​​डिप्टी ​​सीएम है । जाट वे पूर्व सांसद अजय चौटाला के बेटे थे । दुष्यंत का जन्म हरियाणा के हिसार जिले में हुआ ​था । दुष्यंत की ​पढाई हिसार में हुई थी , उन्होंने कैलिफोर्निया यू​निवर्सिटी से ​बीएससी डिग्री हसिल ​​की । मास्टर्स ​इन ​लॉ किया ​​​दिल्ली यूनि​वर्सिटी से । इसके बाद उन्होंने चुनाव लडे., पार्टी की स्थापना ​कि फिर भाजपा ​​के साथ मिलकर राज्य सरकार बना ली ।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com