समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत, कुछ ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए-बुकिंग शुरू-लिस्ट यहां देखिए

अनलॉक करने की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू हो रही है, इस स्थिति को देखते हुए ट्रेनों की मांग भी बढ़ गई है, जिसके चलते भारतीय रेलवे ने आज से यानि 6 जून से कुछ समर स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है
समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत, कुछ ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए-बुकिंग शुरू-लिस्ट यहां देखिए

डेस्क न्यूज़- सोमवार से देश के कई राज्यों को कोरोना लॉकडाउन से आजादी मिल रही है,

अनलॉक करने की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू हो रही है, इस स्थिति को देखते हुए ट्रेनों की मांग भी बढ़ गई है,

जिसके चलते भारतीय रेलवे ने आज से यानि 6 जून से कुछ समर स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है,

वहीं कुछ स्पेशल ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ा दी गई है, रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों द्वारा उठाए गए इन कदमों से बिहार-यूपी,

महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से पश्चिम बंगाल से लेकर असम तक रेल यात्रियों की सुविधा में इजाफा होगा,

बता दें कि कोरोना की पहली लहर थमने के बाद धीरे-धीरे ज्यादातर ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के नाम पर पटरी पर लौट आईं,

हालांकि दूसरी लहर के चलते कई ट्रेनों का संचालन मजबूरी में करना पड़ा।

पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं और उनकी मांग को देखते हुए 11 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का ऐलान किया है,

इन ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

  • ट्रेन नंबर- 09005: बांद्रा (टर्मिनल)- बरौनी स्पेशल ट्रेन- 11 जून
  • ट्रेन नंबर-09006: बरौनी -बांद्रा(टर्मिनल) स्पेशल ट्रेन-14 जून
  • ट्रेन नंबर-09011: उधना- दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 7 जून
  • ट्रेन नंबर-09012: दानापुर- उधना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 9 जून
  • ट्रेन नंबर-09035: मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 8 और 11 जून
  • ट्रेन नंबर-09036: मंडुआडीह-दादर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 10 जून और 13 जून
  • ट्रेन नंबर-09049: मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर सपेशल ट्रेन- 8,10 और 12 जून
  • ट्रेन नंबर- 09050: समस्तीपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन- 10,12 और 14 जून
  • ट्रेन नंबर-09087: उधना-छपरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 11 जून
  • ट्रेन नंबर-09088: छपरा-उधना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 13 जून
  • ट्रेन नंबर-09099: बांद्रा (टर्मिनल)- मऊ स्पेशल ट्रेन- 8 जून
  • ट्रेन नंबर-09100: मऊ- बांद्रा (टर्मिनल) स्पेशल ट्रेन- 10 जून
  • ट्रेन नंबर-09117: मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन- 11 जून
  • ट्रेन नंबर-09188: भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन- 14 जून
  • ट्रेन नंबर-09123: बांद्रा (टर्मिनल)- गाजीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन-7 जून
  • ट्रेन नंबर-09124: गाजीपुर सिटी- बांद्रा (टर्मिनल) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 9 जून
  • ट्रेन नंबर- 09175: मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन- 6 जून
  • ट्रेन नंबर-09176: भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन- 8 जून
  • ट्रेन नंबर-09177: मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन- 9 जून
  • ट्रेन नंबर-09178: भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन- 12 जून
  • ट्रेन नंबर-09181: बांद्रा (टर्मिनल)- दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन – 8 जून
  • ट्रेन नंबर-09182: दानापुर- वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- 10 जून

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com