Instagram का नया फीचर, अब अपने आप फिल्टर हो जाएंगे एब्यूसिव मैसेज

इंस्टाग्राम पर अब एक नया फीचर आया जिसके तहत एब्यूसिव मैसेज अपने-अपन फिल्टर हो जाएंगे। इस टूल की मदद से यूजर्स डायरेक्ट मैसेज में गाली से बच सकते हैं। इससे आप उन अकाउंट्स से भी बच सकते हैं
Instagram का नया फीचर, अब अपने आप फिल्टर हो जाएंगे एब्यूसिव मैसेज
Updated on

Instagram का नया फीचर : इंस्टाग्राम पर अब एक नया फीचर आया जिसके तहत एब्यूसिव मैसेज अपने-अपन फिल्टर हो जाएंगे।

इस टूल की मदद से यूजर्स डायरेक्ट मैसेज में गाली से बच सकते हैं।

इससे आप उन अकाउंट्स से भी बच सकते हैं जिनको आपने ब्लॉक कर रखा है और वो दूसरे अकाउंट से आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करते हैं।

इंस्टाग्राम गाली वाले शब्दों को डायरेक्ट मैसेज या डीएम सेक्शन में फिल्टर आउट कर देगा

Instagram का नया फीचर : इंस्टाग्राम गाली वाले शब्दों को डायरेक्ट मैसेज या डीएम सेक्शन में फिल्टर आउट कर देगा।

इसके लिए एक नया टूल बनाया गया है।

ये टूल ओफेंसिव शब्दों, मुहावरों और इमोजी को फिल्टर आउट कर देगा ताकि वो आप तक ना पहुंच सकें।

इंस्टाग्राम पर जिस तरह कमेंट को फिल्टर आउट किया जाता है उसी बेसिस पर काम करेगा

इसके लिए फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने एंटी-डिस्क्रिमिनेशन और एंटी बुलिंग आर्गेनाइजेशन के साथ काम किया है।

इसकी मदद से गाली वाले और अपमान करने वाले वर्ड्स की लिस्ट बनाई गई है।

इसके लिए आप अपनी खुद की भी लिस्ट बना सकते हैं।

इससे ये टूल आपको उन वर्ड्स से भी बचाएगा जो आपके लिए ओफेंसिव है।

इसको एनेबल करने के लिए आपको ऐप की प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा। इसमें हिडन शब्दों का एक डेडिकेटेड सेक्शन बनाया गया है। ये इंस्टाग्राम पर जिस तरह कमेंट को फिल्टर आउट किया जाता है उसी बेसिस पर काम करेगा।

आपका मैसेज इंस्टाग्राम सर्वर पर शेयर नहीं किया जाएगा

एक बार अगर आपने इस फीचर को ऑन कर दिया तो ओफेंसिव वर्ड्स वाले मैसेज एक हिडेन फोल्डर में चले जाएंगें। अगर आप उस फोल्डर को ऐक्सेस करना चाहते हैं तो आप हिडन रिक्वेस्ट्स में जाकर उसे डिलीट कर सकते हैं।

मैसेज को मास्क्ड कर दिया जाएगा ताकि आप उसे ना देख पाएं। हालांकि उसे अनकवर करके आपके पास उसे रीड, डिलीट या रिपोर्ट करने का ऑप्शन होता है।

ये फीचर लोगों की प्राइवेसी को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस फीचर की वजह से आपका मैसेज इंस्टाग्राम सर्वर पर शेयर नहीं किया जाएगा। ये आने वाले कुछ टाइम सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com