Ajit Doval in America: चीन पर कसेगी नकेल, अजीत डोभाल ने US के रक्षा अफसरों संग बनाई रणनीति

Ajit Doval in America: अमेरिका की उप रक्षा मंत्री डॉ. कैथलीन हिक्स ने NSA अजीत डोभाल से मुलाकात कर द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी पर चर्चा की। Since Independence की इस खबर में जानें क्या बनी रणनीति?
Ajit Doval in America: चीन पर कसेगी नकेल, अजीत डोभाल ने US के रक्षा अफसरों संग बनाई रणनीति
Updated on

Ajit Doval in America: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अमेरिका की उपरक्षा मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान हिंद प्रशांत महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विचार विमर्श हुआ। साथ ही भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच आपसी समन्वय और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी बातचीत की गई।

अमेरिका की उप रक्षा मंत्री डॉ. कैथलीन हिक्स ने यहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से मुलाकात कर अमेरिका-भारत द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी पर चर्चा की। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने यह जानकारी दी। पेंटागन के अनुसार, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नीतियों व उनके संचालन में समन्वय को गहरा करने और दोनों देशों के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।

रक्षा साझेदारी के मुख्य बिंदु

  • हिंद प्रशांत महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों पर अंकुश लगाने पर चर्चा।

  • भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच आपसी समन्वय और रक्षा सहयोग बढ़ाने विचार।

  • अमेरिका और भारतीय कंपनियों के बीच अभिनव संयुक्त प्रयास होंगे।

  • हिंद-प्रशांत क्षेत्र में नीतियों व उनके संचालन में होगा समन्वय।

भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय दूतावास ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘दोनों ने अमेरिका-भारत रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।’ पेंटागन के प्रवक्ता एरिक पाहोन ने बैठक के बाद एक बयान में बताया कि हिक्स ने दोहराया कि गठबंधन बनाना तथा साझेदारी करना मंत्रालय की पहली प्राथमिकता है और अमेरिकी राष्ट्रीय रक्षा रणनीति का अभिन्न अंग भी है।

पाहोन ने बताया कि उन्होंने (हिक्स ने) क्षेत्र में भारत के नेतृत्व के लिए डोभाल का शुक्रिया अदा किया। साथ ही अमेरिका तथा भारतीय सेनाओं के बीच समन्वय को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की ताकि क्षेत्र के तेजी से बढ़ते विवादित रणनीतिक माहौल से निपटा जा सके।

उन्होंने कहा, ‘दोनों ने अमेरिका और भारतीय कंपनियों के बीच अभिनव संयुक्त प्रयासों के माध्यम से द्विपक्षीय रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा की जो भारत की विशिष्ट संचालन की जरूरतों के अनुरूप है।’ बैठक के ‘रीडआउट’ (जानकारी) के अनुसार, हिक्स और डोभाल ने कहा कि वे अमेरिका-भारत रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए तत्पर हैं।

अब भारत में होगा GE-414 सैन्य जेट इंजन का निर्माण, अमेरिका शेयर करेगा टेक्नोलॉजी

भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग में कई मुद्दों को लेकर सहमति बन गई है। इसी कड़ी में अमेरिका ने GE सैन्य जेट इंजन को भी हरी झंडी दिखा दी है। अब भारत GE-414 सैन्य जेट इंजन का निर्माण करेगा। भारत का विशिष्ट GE-414 INS6 इंजन LCA (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) मार्क II को पावर देगा, जिसका निर्माण अगले साल की शुरुआत में एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) द्वारा शुरू किया जाएगा।

Ajit Doval in America: चीन पर कसेगी नकेल, अजीत डोभाल ने US के रक्षा अफसरों संग बनाई रणनीति
Indian Railways: रेलवे का 'बाहुबली' इंजन, क्षमता 12 हजार हॉर्स पावर; मेक इन इंडिया का कमाल
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com