China में उइगर मुस्लिम लड़कियों से जबरन शादी, विरोध करने पर पेरेंट्स को जेल, मानवधिकार के ठेकेदार चुप

उइगर मुस्लिमों की पहचान खत्म करने के लिए उइगर लड़कियों की जबरन चीनी युवाओं से शादी कराई जा रही है..
China में उइगर मुस्लिम लड़कियों से जबरन शादी, विरोध करने पर पेरेंट्स को जेल, मानवधिकार के ठेकेदार चुप

चीन ने शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों की नस्ल मिटाने के लिए उन पर निरंतर अत्याचार कर रहा है। यहां उइगर मुस्लिम आबादी की पहचान को खत्म करने के लिए उइगर लड़कियों की चीनी युवाओं से जबरन शादी कराई जा रही है।

उइगर लड़की से विवाह करने पर मिलते साढ़े 4 लाख

चीन के हान समुदाय के युवाओं को उइगर लड़की से विवाह करने पर लगभग साढ़े 4 लाख रुपए दिए जाते हैं। यही नहीं अंतरजातीय विवाह करने पर जोड़ों को मुफ्त आवास, मेडिकल सुविधा और अन्य प्रकार के विशेष भत्ते भी दिए जाते हें, ये सभी सुविधाएं हान लड़के के नाम पर ही जारी होती हैं।

अगर कोई उइगर लड़की जबरन शादी का विरोध करती है तो उसके पेरेंट्स को जेल में डाल दिया जाता है

उइगर ह्यूमन राइट प्रोजेक्ट, वॉशिंगटन

मानवधिकार के ठेकेदार और BBC गायब ?

चीन उइगर मुसलमानों पर लगातार अत्याचार कर रहा है, हान युवा और उइगर लड़कियों के बीच जबरन अंतरजातीय विवाह करा पूरी उइगर नस्ल को ही मिटाने का प्रयास कर रहा है लेकिन मानवधिकार के ठेकेदार और BBC जैसे विदेशी मिडिया मुँह पर ऊँगली लगाए बैठे है।

Munawar Faruqui Interview
Munawar Faruqui Interview BBC

आरोप है की कॉमेडी के नाम पर देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने वाले का शो क्या बंद हुआ, वह चिल्ला-चिल्ला कर कहने लगे की भारत का मुसलमान खतरें में है। क्या उन्हें उन उइगर मुसलमानों पर होने वाले अत्याचार नहीं दिख रखे खैर दिखेंगे भी कैसे उन्हें तो बस अंतरष्ट्रीय स्तर पर भारत को बदनाम करने का ही पैसा मिलता है ऐसे आरोप लग रहें हैं।

China में उइगर मुस्लिम लड़कियों से जबरन शादी, विरोध करने पर पेरेंट्स को जेल, मानवधिकार के ठेकेदार चुप
Uyghurs In China: चीन में मुसलमानों के साथ दुष्कर्म, नसबंदी और अमानवीय कृत्य, क्यों चुप हैं धर्म के रखवाले ?
China में उइगर मुस्लिम लड़कियों से जबरन शादी, विरोध करने पर पेरेंट्स को जेल, मानवधिकार के ठेकेदार चुप
Chhawla Rape Case: आंखें फोड़ डाला था तेजाब, निर्भया जैसी दरिंदगी... तीनों आरोपी SC में बरी; फिर गुनहगार कौन?

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com