Kangal Pakistan: एक दिन में 22 रुपए बढ़े पेट्रोल के दाम, अब 272 रुपए प्रति लीटर

Kangal Pakistan: पाक सरकार ने पेट्रोल-डीजल में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी करते हुए पेट्रोल 22 रुपए तो डीजल 17 रुपए महंगा कर दिया गया।
Petrol Price Hike In Pakistan
Petrol Price Hike In Pakistan Pic- Dawn
Updated on

Kangal Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई की मार से हालत बड़े गंभीर हो गए है। जहां पाकिस्तानी जनता दाने-दाने को मोहताज है वहीं उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं।

गुरुवार को पाक सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी करते हुए पेट्रोल 22 रुपए तो डीजल 17 रुपए महंगा कर दिया गया। अब से एक लीटर पेट्रोल 272 रुपए का तो डीजल 280 रुपए का हो गया है। इस तरह पिछले एक महीने में पेट्रोल 58 रुपए और डीजल 53 महंगा हुआ है।

इससे 2023 की पहली छमाही (जून तक) में पाकिस्तान में महंगाई दर बढ़कर 33% हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश की इकोनॉमी को वापस ट्रैक पर लाने के लिए IMF का लोन भी काफी नहीं रहेगा।

कैटरिना एल, सीनियर इकोनॉमिस्ट, मूडी एनालिटिक्स

पाकिस्तान के फाइनेंस डिवीजन ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की वजह पाकिस्तानी करेंसी (रुपए) में आई गिरावट को बताया है। इस समय पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा का भारी संकट है। इससे आयात और निर्यात पर असर पड़ रहा है।

Petrol Price Hike In Pakistan
Kangal Pakistan: बिना कर्ज दिए लौटा IMF, पाक की एक और उम्मीद टूटी; अब आगे क्या?

IMF का कर्ज देने से इनकार

आर्थिक रूप से कंगाल हो चुके पाकिस्तान की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है। अब तो आईएमएफ (IMF) ने भी कर्ज देने से इनकार कर दिया है। लगातार 10 दिन तक मीटिंग चलने के बाद 3 फरवरी को जब अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की टीम बिना कर्ज दिए वापस लौट गई तो पाकिस्तान की सारी उम्मीदें टूट गई थी।

Petrol Price Hike In Pakistan
Pakistani Actresses के साथ Sex करते थे बाजवा और ISI चीफ - पूर्व सैन्य अधिकारी
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com