पाकिस्तान की संसद में हंगामा: संसद में सांसदों के बीच मारपीट व गाली-गलौच, मारपीट में महिला सांसद घायल, वीडियो देखें

पाकिस्तान की संसद में मंगलवार को जबरदस्त हंगामा, गाली-गलौज और मारपीट हुई. हालात इतने खराब थे कि सांसदों का भी बचना मुश्किल हो गया था. इस हंगामे और मारपीट में एक महिला सांसद के घायल होने की भी खबर
पाकिस्तान की संसद में हंगामा: संसद में सांसदों के बीच मारपीट व गाली-गलौच, मारपीट में महिला सांसद घायल, वीडियो देखें
Updated on

पाकिस्तान की संसद में मंगलवार को जबरदस्त हंगामा, गाली-गलौज और मारपीट हुई. हालात इतने खराब थे कि सांसदों का भी बचना मुश्किल हो गया था. इस हंगामे और मारपीट में एक महिला सांसद के घायल होने की भी खबर है. शुक्रवार को इमरान खान सरकार ने अपना तीसरा बजट पेश किया। विपक्ष ने इस बजट को सिरे से खारिज करते हुए इसे गरीबों के लिए खतरनाक बताया था। इस पर मंगलवार को चर्चा होनी थी। लेकिन, हंगामा ऐसा था कि चर्चा से दूर प्रस्ताव को भी आगे नहीं बढ़ाया जा सका.

पाकिस्तान की संसद में जबरदस्त हंगामा, गाली-गलौज और मारपीट हुई

बजट प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मंगलवार को विशेष बैठक बुलाई गई। वित्त

मंत्री शौकत तरीन ने शुक्रवार को बजट पेश किया. इमरान सरकार को अभी

तीन साल पूरे हुए हैं और शौकत उनके चौथे वित्त मंत्री हैं। शौकत और उनके

भाई जहांगीर तरीन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। विपक्ष का आरोप है कि शौकत और जहांगीर को इसलिए बचाया जा रहा है क्योंकि वे इमरान के करीबी हैं।

विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए सत्ता पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. शरीफ ने अपना भाषण रोक दिया, लेकिन तब तक संसद युद्ध के मैदान में बदल चुकी थी।

देखते ही देखते सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसद आमने-सामने हो गए

देखते ही देखते सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसद आमने-सामने हो गए। बजट की कॉपी आपस में उछाली जा रही थी। इसके बाद एक दूसरे पर टेबल पर रखी चीजों से हमला कर दिया। इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं, लेकिन ये इतने बदसूरत हैं कि इन्हें दिखाया भी नहीं जा सकता। हंगामे के दौरान हंगामे के दौरान अपशब्दों और गालियों का बेधड़क इस्तेमाल हुआ

प्रधानमंत्री समेत सत्ताधारी दल के तमाम नेता ठहाके लगा रहे थे

इस हंगामे में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की महिला सांसद मलेका बुखारी घायल हो गईं. लेकिन, सबसे ज्यादा चर्चा इमरान की पार्टी सांसद अली अवान को लेकर हो रही है। उन्होंने खुलेआम गाली-गलौज की और मारपीट की। इसके बाद सारा दोष विपक्ष पर मढ़ दिया गया। हैरानी की बात यह है कि जब यह हंगामा चल ही रहा था कि प्रधानमंत्री समेत सत्ताधारी दल के तमाम नेता ठहाके लगा रहे थे.

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com