Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फेसिलिटी क्रेडिट लेने के लिए रोमानिया मेयर और सिंधिया की बहस, VIDEO वायरल

Russia Ukraine Crisis: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के स्पोक्स पर्सन नरेंद्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट कर दावा किया है कि यूक्रेन में फंसे छात्रों को फैसिलिटी देने का क्रेडिट लेने के लिए रोमानिया के मेयर और सिंधिया की बहस हुई है। दावा किया जा रहा है कि सिंधिया से बहस करने वाला शख्स रोमानिया का मेयर है।
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फेसिलिटी क्रेडिट लेने के लिए रोमानिया मेयर और सिंधिया की बहस, VIDEO वायरल

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन से इवेक्यूएट किए जा रहे छात्रों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। इसके लिए सरकार ने चार केंद्रीय मंत्रियों को अलग-अलग देशों में भेजा हुआ है। इन्हीं में से एक नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया पहुंचे हुए हैं। एमपी से कांग्रेस के स्पोक्स पर्सन नरेंद्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट कर दावा किया है कि यूक्रेन में फंसे छात्रों को फैसिलिटी देने का क्रेडिट लेने के लिए रोमानिया के मेयर और सिंधिया की बहस हुई है। दावा किया जा रहा है कि सिंधिया से बहस करने वाला शख्स रोमानिया का मेयर है।

Russia Ukraine Crisis: VIDEO में क्या दिख रहा है?
नरेंद्र सलूजा की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया और रोमानिया के मेयर के बीच बहस चल रही है। वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया यूक्रेन से रोमानिया पहुंचे भारतीय छात्रों को संबोधित करते दिख रहे हैं। छात्रों को सिंधिया वहां से भारत पहुंचने का प्लान बता रहे हैं। इस बीच रोमानिया के मेयर सिंधिया को बीच में टोक रहे हैं, वे कहते हैं कृपया उन्हें सच बताईए। इस पर सिंधिया कहते दिख रहे हैं कि मैं तय करूंगा कि क्या कहूं…। इसके जवाब में रोमानिया के मेयर कहते हैं कि हमने इन छात्रों को आश्रय दिया, उन्हें खाना दिया... इसके बाद सिंधिया उन्हें थैंक्यू कहते हैं... ये सुनकर रोमानिया के मेयर वहां से चले जाते हैं और फिर सिंधिया छात्रों को रोमानिया छोड़ने की फिर से प्लानिंग बताने लगते हैं।
<div class="paragraphs"><p></p></div>

कांग्रेस नेता कहा रोमानिया में मंत्री जी मोदीजी की तारीफ कर रहे थे... लेकिन रोमानिया मेयर ने असलियत दिखाई
Russia Ukraine Crisis: इस वीडियो को मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया है। सलूजा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिना एयरलाइंस और बिना जहाज के मंत्री श्रीमंत रोमानिया में फंसे बच्चों के बीच मोदी जी की तारीफ कर रहे थे। फिर रोमानिया के मेयर ने उन्हें असलियत दिखाई... हमने खाना दिया, हमने आश्रय दिया। आप यहाँ किस बात का अभिमान कर रहे हैं? स् कि यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए चार मंत्रियों की टीम बनाई गई है। यह मंत्री यूक्रेन की सीमा से लगे देशों में जाकर छात्रों को निकालने की व्यवस्था का समन्वय कर रहे हैं।
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फेसिलिटी क्रेडिट लेने के लिए रोमानिया मेयर और सिंधिया की बहस, VIDEO वायरल
भागलपुर में विस्फोट से 10 की मौत:मलबे में कई लोग दबे, रेस्क्यू जारी, चार माह में यहां कई बार हो चुके धमाके

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com