यूक्रेन पर हमले के बाद से दुनिया के तमाम देशों और कंपनियों से रूस पर दबाव बनाने का सिलसिला जारी है। अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगाए हैं। वहीं, कई बड़ी कंपनियों ने रूस के साथ अपना कारोबार तक बंद कर दिया है, साथ ही यही कंपनियां यूक्रेन को समर्थन देने के लिए कई पहल कर रही हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से फेसबुक आगे आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने 'रूसी आक्रमणकारियों' के खिलाफ हिंसक भाषण की अनुमति देने वाले नियमों में ढील दी है।
फेसबुक की नीति के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के हेट स्पीच, हिंसक भाषण या आपत्तिजनक भाषण की अनुमति नहीं है। फेसबुक पर इस तरह की चीजों पर पाबंदी है, लेकिन फेसबुक ने अब यूक्रेन को सपोर्ट करने के लिए इसमें ढील दी है। बता दें कि, अब लोग फेसबुक पर रूस के खिलाफ खुलकर बात कर सकेंगे और अपना विरोध जता सकेंगे।
वहीं, रूस की कार्रवाई पर फेसबुक ने कहा कि रूस अपने लाखों लोगों को विश्वसनीय सूचनाओं से वंचित कर रहा है। फेसबुक पर प्रतिबंध लगाने के बाद रूस ने ट्विटर पर भी कार्रवाई की थी। बता दें कि, फेसबुक के अलावा रूस सरकार ने कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर बैन लगा दिया था।