IPL 2021 Match 24 MIvsRR : मुंबई पर हार की हैट्रिक का खतरा, आज राजस्थान से है मुकाबला 

आईपीएल के 14वें सीजन में गुरुवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने सामने होगी, मुंबई लगातार दो मैच गंवाने के बाद इस मैच में उतरेगा।
IPL 2021 Match 24 MIvsRR : मुंबई पर हार की हैट्रिक का खतरा, आज राजस्थान से है मुकाबला 
Updated on

IPL 2021 Match 24 MIvsRR : आईपीएल के 14वें सीजन में गुरुवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे।

दिन का पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला जाएगा,

जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने सामने होगी,

मुंबई लगातार दो मैच गंवाने के बाद इस मैच में उतरेगा।

IPL 2021 Match 24 MIvsRR : पिछले मैच में उसे पंजाब किंग्स के हाथों नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.राजस्थान ने अब तक टूर्नामेंट में तीन मैच गंवाएं हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों की  दिल्ली कैपिटल्स की दमदार गेंदबाजी के सामने कड़ी परीक्षा होगी।

बेहतर नेट रन रेट के आधार पर मुंबई चौथे स्थान पर 

दोनों के पास 4-4 अंक हैं। बेहतर नेट रन रेट के आधार पर मुंबई चौथे स्थान पर है। राजस्थान की टीम सातवें नंबर पर है। राजस्थान की टीम इस मैच में जीती तो चौथे स्थान पर आ जाएगी। हालांकि, वह इस नंबर पर टिकेगी या फिसल जाएगी,

यह डबल हेडर के दूसरे मुकाबले (DC VS KKR) के नतीजे से पता चलेगा। मुंबई की टीम जीत के बाद भी चौथे नंबर पर ही रहेगी। हार की स्थिति में इस स्थान से फिसल जाएगी।

डेथ ओवर में बैटिंग मुंबई के लिए परेशानी

मुंबई की टीम इस सीजन में डेथ ओवर्स (16वें से 20वें ओवर) में 7.45 रन प्रति ओवर के रन रेट से रन बना पाई है। यह इस सीजन में सभी आठ टीमों में सबसे कमजोर प्रदर्शन है। चेन्नई की धीमी पिचों पर हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड जैसे मुंबई के सितारे बैटिंग में कमाल नहीं कर पाए। अब दिल्ली में इनकी किस्मत बदलने का इंतजार है।

राजस्थान की डेथ बॉलिंग काफी कमजोर

मुंबई के लिए राहत की बात यह है कि इस मैच में उसकी प्रतिद्वंद्वी टीम राजस्थान इस सीजन में डेथ ओवर्स में सबसे खराब बॉलिंग करने वाली टीम रही है। डेथ ओवर्स में राजस्थान ने 11.51 के रन रेट से रन लुटाए हैं। राजस्थान के गेंदबाज भी मुंबई के सामने आखिरी ओवर्स में अपना प्रदर्शन सुधारने की कोशिश करेंगे।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com