ITC मौर्या तैयार है अमेरिका के राष्ट्रपति के स्वागत के लिए

ITC मौर्या तैयार है अमेरिका के राष्ट्रपति के स्वागत के लिए

ITC मौर्या विदेश से आनेवाली मशहूर हस्तियों की पहली पसंद रहा है,

न्यूज – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंच चुके है अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ट्रंप का जोरदार स्वागत किया है, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप परिवार की आगवानी की, ट्रंप परिवार का स्वागत करने के लिए पहले से ही जोर-शोर से तैयारियां चल रही थी, इसी सिलसिले में दिल्ली का आईटीसी मौर्या होटल अमेरिकी राष्ट्रपति की इस भारत यात्रा को यागदार बनाने में जुटा है,साढ़े चार हजार स्क्वायर फिट का ग्रांड प्रेसिडेंशियल सुइट जहां सजधज कर तैयार है, वहीं मशहूर बुखारा रेस्टोरेंट में खास 'ट्रंप प्लैटर' परोसा जाएगा।

चलिए आपको बताते है जंहा ट्रंप ठहरने वाले है उस होटल के बारे में 

ITC मौर्या विदेश से आनेवाली मशहूर हस्तियों की पहली पसंद रहा है, अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी का जिम्मा भी चाणक्यपुरी के इसी लग्जरी होटल को मिला है, ITC मौर्या आतिथ्य सत्कार की तैयारी में जुट गया है, होटल में प्रवेश करते ही इसी लॉबी एरिया में खूबसूरत रंगोली के साथ भारतीय परिधान में सजी महिलाएं अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगी, लॉबी की सजावट का अहम हिस्सा हाथी भी होगा,

इस लॉबी एरिया से ही डोनाल्ड ट्रंप सीधे 14वीं मंजिल पर बने ग्रांड प्रेसिडेंशियल फ्लोर पर पहुंचेंगे, जहां आलिशान Chanakya सुईट में रहने का खास इंतजाम किया गया है, इस सुईट का प्राइवेट एंटरेंस है, प्राइवेट हाई स्पीड एलीवेटर भी है।

इस Grand Presidential Floor पर 4800 स्कव्यार फुट में Chanakya Suite बना है, एक रात के लिए 8 लाख रुपये किराये वाले इस Suite में दो बेड रूम है, इसका का अपना रिसेप्शन एरिया है, यहां विशाल औऱ आलीशान लिविंग रूम है और सिल्क पैनल वाली दीवार है , ट्रंप दंपत्ति की अलग अलग तस्वीरों का कोलाज भी तैयार किया जा रहा है जो इसी Chanakya Suite में सजाया जाएगा।

पीकॉक थीम पर 12 सीटर प्राइवेट डाईनिंग रूम है, इसके अलावा बेहद आधुनिक स्पा भी बना है, दिल्ली में हमेशा रहने वाले प्रदूषण से दूर रखने  के लिए ट्रंप परिवार के लिए खांस इंतजाम किए गए है, लॉबी में एक खास डायनामिक प्लाक लगाया गया है जो रियल टाईम पॉल्यूशन की जानकारी देता है, यह स्क्रीन बताएगा कि यहां की हवा WHO के मापदंड से भी ज्यादा स्वच्छ है, इतना ही नहीं, पूरा एरिया स्टेट ऑफ द आर्ट सिक्योरिटी सिस्टम से लैस है।

इस होटल में ट्रंप दंपत्ति के लिए सिर्फ रहने की ही नहीं बल्कि खाने-पीने का भी बेहतरीन इंतजाम किया जा रहा है, इसके लिए ITC मॉर्या के मशहूर बुखारा रेस्टोरेंट के एक्ज्क्यूटिव शेफ की टीम मैन्यू तैयार कर रही है, जिसमें खास तौर से तैयार किया गया ट्रंप प्लाटर भी शामिल होगा. करीब 40 सालों से बुखारा इस मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है,लेकिन दाल बुखारा के लिए मशहूर इस रेस्टोरेंट के एक्जक्यूटिव शेफ की टीम ट्रंप के लिए मैन्यू तैयार कर रही है जिसमें ट्रंप प्लाटर का नाम दिया गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com