कोरोना से लड़ने के लिए जैक मा भारत को देगें जरूरी मेडिकल सुविधाएं

इससे पहले अलीबाबा संस्थापक जैक मा 10 एशियाई देशों को मेडिकल सुविधाएं दान कर चुके है
कोरोना से लड़ने के लिए जैक मा भारत को देगें जरूरी मेडिकल सुविधाएं

न्यूज – जैक मा फाउंडेशन और अलीबाबा फाउंडेशन ने घोषणा की है कि वह सात और देशों को जरूरी मेडिकल सप्लाई दान करेंगे। इन सात देशों मे भारत के साथ अजरबैजान, भूटान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, उजबेकिस्तान और वियतनाम हैं।

चीनी कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने इस महीने की शुरुआत में 10 एशियाई देशों को 18 लाख मास्क, दो लाख 10 हजार जांच किट, 36 हजार सुरक्षा सूट, वेंटिलेटर और थर्मामीटर दान किए थे।

इन देशों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, कम्बोडिया, लाओस, मालदीव, म्यांमार, नेपास, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल थे। अब, जैक मा ने घोषणा की है कि सात और एशियाई देशों को जरूरी मेडिकल सप्लाई उपलब्ध कराएंगे।

भारत के लिए मदद की पहली किस्त शनिवार की रात नई दिल्ली पहुंच गई। इसे भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने प्राप्त किया। नेपाल और बांग्लादेश में भी मदद पहुंच चुकी है। बाकी देशों में भी जल्द ही ये वस्तुएं पहुंच जाएंगी।

सहायता पैकेज के रूप में दोनों संस्थाएं 17 लाख मास्क, एक लाख 65 हजार जांच किट, सुरक्षा कपड़े, वेंटिलेटर और थर्मामीटर जैसे मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराएंगे। दोनों संस्थाओं की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'इस घोषणा के साथ, दोनों संस्थाओं ने अभी तक 23 एशियाई देशों को जरूरी मेडिकल सप्लाई दान की हैं, जिसमें 74 लाख मास्क, चार लाख 85 हजार जांच किट, एक लाख सुरक्षा सूट व अन्य मेडिकल सप्लाई शामिल हैं।'

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com