जयपुर: आम्रपाली नगर फायरिंग मामले का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी और शूटर गिरफ्तार, पल्सर बाइक बरामद

करणी विहार थाना क्षेत्र के आम्रपाली नगर में अपार्टमेंट के बाहर कार की सफाई कर रहे आदित्य जैन पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा 16 जून को गोली चलाने के मामले में मुंबई की ठाणे क्राइम ब्रांच की मदद से जयपुर पुलिस ने कमलेश शेषराव शिंदे और शूटर सावन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। 
जयपुर: आम्रपाली नगर फायरिंग मामले का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी और शूटर गिरफ्तार, पल्सर बाइक बरामद

रिपोर्ट- करणी विहार थाना क्षेत्र के आम्रपाली नगर में अपार्टमेंट के बाहर कार की सफाई कर रहे आदित्य जैन पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा 16 जून को गोली चलाने के मामले में मुंबई की ठाणे क्राइम ब्रांच की मदद से जयपुर पुलिस ने कमलेश शेषराव शिंदे और शूटर सावन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग मामले का पर्दाफाश ।

जानें क्या है मामला?

पूछताछ में पता चला है कि आरोपी कमलेश शिंदे ने आदित्य जैन को मारने के लिए सुपारी देकर मुंबई से दो शार्प शूटरों को जयपुर भेजा था, बता दे आदित्य जैन अपने परिवार के साथ 2018 से अक्टुबर 2021 तक डोम्बीवली वेस्ट ठाणे महाराष्ट्र में रह रहा था। वहा पर आदित्य और उसकी पत्नी किराणें की दुकान चलाते थे। दुकान के पास ही कमलेश शेषराव का कन्सट्रक्शन का काम चल रहा था, उसी दौरान आदित्य की पत्नी और कमलेश की बात होती थी, फिर दोनों का प्रेम प्रसंग चलने लगा और एक दुसरे को मिलने लगे, कमलेश को इस बात का पता चला, तो उसने इसका विरोध किया। विरोध करने पर आदित्य और कमलेश में कहासुनी हो गई और धमकी देने लगा। मामला बिगड़ा तो आदित्य परिवार सहित जयपुर आकर रहने लगा। यहां आने के बाद आदित्य पॉश इलाकों में रहने वालों की कारों की सफाई करने लगा।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

कमलेश, आदित्य की पत्नी से शादी करना चाहता था, जिसके लिए वह आदित्य को रास्ते से हटाना चाहता था। उसने आदित्य को मारने के लिए मंगेश हेगडे को 13 लाख रुपये की सुपारी दी। हेगडे ने इस काम के लिए दो शूटर सौरभ झा व सावन कुमार को जयपुर भेजा। दोनों 14 जून 2021 को जयपुर आये और जयपुर आकर अजमेर रोड़ स्थित राज गेस्ट हाउस में रुम लिया और पल्सर बाईक खरीदकर घटना की रैकी की। रैकी के अनुसार 16 जून को दोनों शूटरों ने आदित्य पर फायर किया। जिससे आदित्य घायल हो गया। फायर करने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए ।

अन्य अपराधियों की तलाश जारी

तकनीकी सबुतों के आधार पर कमलेश शेषराव शिंदे को डोम्बीवली ठाने महाराष्ट्र से और सावन कुमार को जालोर जिले के भीनमाल से गिरफ्तार किया हैं। वही अब मंगेश प्रभाकर हेगड़े और सौरभ नवलकिशोर झा की तलाश जारी हैं। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ अभियोजन संख्या 236/2021 धारा 109,307,34 आइपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया हैं।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com