Jaipur – पुलिस ने शराब बनाने वाले कई गिरोह का किया पर्दाफाश

चाकसू पुलिस की कार्रवाई, हथकढ़ देशी शराब में काम आने वाली 5000 लीटर वाश को किया नष्ट
Jaipur – पुलिस ने शराब बनाने वाले कई गिरोह का किया पर्दाफाश

न्यूज –  जयपुर जिले के चाकसू थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हथकढ़ शराब बनाने में काम आने वाली 5000 लीटर वाश को नष्ट कर दिया। थानाधिकारी ब्रजमोहन कविया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भादीपुरा गांव में नदी के अंदर हतकढ़ शराब बनाई जा रही है।

इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां शराब बनाने के काम मे ली जा रही 15 भट्टियां मिली। टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए सभी भट्टियों को नेस्तनाबूद कर दिया और मौके पर मौजूद हतकढ़ शराब बनाने के काम आने वाली 5000 लीटर वाश को नष्ट कर दिया। कविया ने बताया कि लॉक डाउन के चलते शराब की सरकारी दुकाने बंद है ऐसे में देशी हतकढ़ शराब का धंधा जोरो पर चल रहा है।

जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम और मुहाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते ​हुए हथकड शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, पुलिस ने ग्राम मदाउ स्थित सांसियों की ढाणी में दबिश दी।तो कुछ पुरुष और महिलाएं गाड़ियों की ढाणी की तरफ आती देखकर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चैक किया तो वहां कच्ची शराब बनाने की भट्टियां चलती हुई मिली।

पूछताछ करने पर कच्ची शराब बनाने वाली सांसियों की ढाणी मदाऊ मुहाना निवासी अनिता देवी सांसी, बदामी देवी और राकेश सांसी द्वारा अपने मकानों के पास करना पाया गया। जो गाड़ियों को आते देखकर मौके से भाग गए। मौके पर चार भट्टियां 6 ड्रम और करीब 6 हजार लीटर वाश नष्ट किए गए। तथा भट्टियों के पास थैलियों में भरी हुई कुछ समय पहले ही निकाली गई हथकड शराब 6 लीटर मिली जिसे जब्त किया गया। पुलिस मौके से फरार हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com