डेस्क न्यूज़- जयपुर में सोमवार को दिनदहाड़े आरएएस अफसर की बहन की बंधक बनाकर घर में हत्या कर दी गई हैं। उनका शव घर की रेलिंग में बंधा हुआ मिला है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद DCP हरेंद्र महावर मौके पर पहुंचे । वही जांच के लिए FSL और डॉग स्क्वायड टीम की टीम भी मौके पर पहुंची। अभी जांच चल रही हैं।
मृतका विद्या देवी (55) सरकारी स्कूल में टीचर थीं। विद्या देवी शिप्रापथ इलाके के सेक्टर-23 स्थित घर में अकेले थी।
पुलिस का कहना हैं कि यह वारदात लूट के इरादे से होने की आशंका है। हालांकि अभी जांच चल रही है।
इस वारदात में लूट हुई है या नहीं अभी तक यह साफ नही हुआ है। क्योंकि विद्या देवी घर पर कोई और नहीं था।

15 फरवरी को होनी थी बेटे की शादी
जानकारी के मुताबिक मृतका मृतका का बेटा अभिनव चतुर्वेदी भोपाल में एक आईटी कंपनी में
नौकरी करता है। 15 फरवरी को उसकी शादी होने वाली थी।
वही शादी की तैयारियों में व्यस्त होन की वजह से विद्या देवी स्कूल नहीं जा रही थी।
मृतका के भाई युगांतर शर्मा आरएएस अफसर हैं। वर्तमान में वे जयपुर शहर तैनात हैं।
पड़ोसियों का कहना हैं कि विद्या देवी करीब सुबह 7 बजे घर से बाहर दूध लेते हुए देखा था।
और फीर उसके बाद गाय को चारा डालने भी गईं थी। उसके बाद वह घर के बाहर नही दिखी।
फीलहाल पुलिस आस पास के CCTV के फुटेज को खंगाल रही हैं। वारदात को किस तरह से अंजाम दिया गया था इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नही हुआ हैं।
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
विद्या देवी रोज सुबह सोशल मीडिया की प्रोफाइल बदलती थी। रोज रोज सुबह अपने सोशल मीडिया पर लड्डू गोपाल की फोटो लगाती थी। जब सोमवार सुबह प्रोफाइल नही बदली, तो सरकारी स्कूल ऑफिस स्टाफ ने कॉल कर उनसे संपर्क करने की कोशिश की। फीर जब विद्या देवी ने फोन नही उठाया तो उन्हे कुछ गड़बड़ लगी, और उन्होने पड़ोस में रहने वाले राजेश जैन को फोन किया। तो वह उसके घर गया और विद्या देवी को आवाज लगाई । लेकिन काफी देर तक कोई रेस्पांस नही आया । जिसने बाद जब छत से उसके घर में झांक कर देखा तो महिला के हाथ-पैर बंधे थे, शव भी रेलिंग से बंधा हुआ था। तब हत्या का खुलासा।
घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ,
डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर, एडीसीपी सुलेश चौधरी, एडीसीपी साउथ अवनीश कुमार,
जिला स्पेशल टीम, कमिश्नरेट की स्पेशल टीम,
4 आरपीएस रैंक के अधिकारी और 6 इंचार्ज समेत 50 लोगों की टीम जांच में जुटी है। पुलिस की टीम ने पूरी कॉलोनी की अलग-अलग पूछताछ कर रही है।