जयपुर : टैक्सी चालक का अपहरण कर की हत्या शव लेकर चार जिलों में घूमते रहे हत्यारे,दो गिरफ्तार

हत्यारों ने कानोता क्षेत्र में चालक से स्मैक ढूंढ कर लाने की बात कही
जयपुर : टैक्सी चालक का अपहरण कर की हत्या शव लेकर चार जिलों में घूमते रहे हत्यारे,दो गिरफ्तार

रामगंज इलाके में चौपड़ से 19 अगस्त को उन्नाव के लिए टैक्सी किराए पर लेकर गए युवकों ने चालक ब्रह्मपुरी निवासी खेमचंद महावर की रक्षाबंधन वाले दिन गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी यूपी से स्मैक लेकर आए थे, जोकि रास्ते में गिर गई। हत्यारों ने कानोता क्षेत्र में चालक से स्मैक ढूंढ कर लाने की बात कही, लेकिन उसने त्यौहार पर घर जाने की कहकर मना कर दिया। इसके बाद चालक की हत्या कर दी गई।

रामगंज पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।

आरोपी 22 से 24 अगस्त यानि दो दिन तक चालक का शव कार में लेकर भरतपुर, हिंडौन, बयाना, करौली, टोंक में लेकर घूमते रहे। आखिरकार बारां जिले में सरथल थानांतर्गत परवन नदी की पुलिया पर शव पटका और फरार हो गए। स्थानीय ने 25 अगस्त को शव की शिनाख्त कर रामगंज थाना पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं रामगंज पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।

मृतक का हत्यारों से आपसी विवाद चल रहा है।

नेपाल में बंद हुई थी टैक्सी :- पुलिस सूत्रों के मुताबिक खेमचंद की टैक्सी उसके भाई के नाम पर हैं। टैक्सी पूर्व में नेपाल में बंद हुई थी। तब एक आरोपी भी बंद हुआ था, जोकि हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। उस समय से भी मृतक का हत्यारों से आपसी विवाद चल रहा है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com