जम्मू-कश्मीर: शोपियां में प्रशासन का कमाल, 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में प्रशासन का कमाल, 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन

कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के मामले में दक्षिण कश्मीर से अच्छी खबर आई है.  दक्षिण कश्मीर के शोपियां ज़िले में 45 साल से ज़ायदा उम्र के लोगों का 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो गया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन में इस बात की जानकारी सामने आई है. जम्मू कश्मीर में सांबा जिला यह टारगेट पूरा करने वाला पहला जिला बना था

कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के मामले में दक्षिण कश्मीर से अच्छी खबर आई है.  दक्षिण कश्मीर के शोपियां ज़िले में 45 साल से ज़ायदा उम्र के लोगों का 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो गया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन में इस बात की जानकारी सामने आई है. जम्मू कश्मीर में सांबा जिला यह टारगेट पूरा करने वाला पहला जिला बना था.

दक्षिण कश्मीर के शोपियां ज़िले में 45 साल से ज़ायदा उम्र के लोगों का 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो गया

आंकड़ों के अनुसार सोमवार तक शोपिया ज़िले में 45 साल से ज़ायदा उम्र के

लोगों में 68953 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज़ मिल गया है जो ज़िले की

इस वर्ग की 100 फीसदी आबादी है. जबकि ज़िले में कुल 78883 वैक्सीन के

डोज़  लगाए जा चुके हैं, जिनमें 2334 स्वस्थकर्मी और 7546 फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं.

ज़िले में सबसे पहले वैक्सीनशन का काम शोपियां जिला मुख्यालय से

दस किलोमीटर दूर हिरपोरा गांव में पूरा किया गया था.

हिरपोरा का गांव पिछले साल आई पहली लहर में बुरी तरह प्रभावित हुवा था

और गांव के 450 लोगों की आबादी कोरोना संक्रमित पाई गई थी.

हिरपोरा के ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ मोहमद यूसुफ़ के अनुसार उनके इलाके में 98% लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है

हिरपोरा के ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ मोहमद यूसुफ़ के अनुसार

उनके इलाके में 98% लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है और

covaxin आने के बाद 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

लेकिन इस के लिए वह इलाके के लोगों को श्रेय दे रही हैं,

जिनमें महामारी और वैक्सीन दोनों के बारे में जागरूकता ज़ायदा है.

दूसरी लहर में संक्रमण से अछूता रहा हिरपोरा का गांव

इस बार आयी दूसरी लहर से पहले प्रशासन ने पहले से ही कदम उठाये और पूरी आबादी को टीका लगाया. नतीजा आज जहां प्रदेश में सभी तरफ कोरोना के मामले सामने आए, लेकिन हिरपोरा का गांव इससे अछूता रहा. हिरपोरा के रहने वाले मोहमद यासीन नगरी ने मुताबिक, पिछले साल में कोरोना संक्रमण के बाद लोगों में महामारी के प्रति ज़ायदा जागरूकता के चलते ही इस बार गांव संक्रमण से बच्चा रहा और 45 साल के सभी लोगों को पहले की वैक्सीन लग चुकी है और अब 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगने का काम जारी है.

लेकिन इस मामले में राजधानी श्रीनगर सब से पीछे है. 45 साल से ज़ायदा उम्र के लोगो में श्रीनगर में अभी तक 40% लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई है. लेकिन श्रीनगर केडिप्टी कमिश्नर अजाज़ असद के अनुसार श्रीनगर के आंकड़े घाटी में सबसे ज़ायदा और प्रदेश में तीसरे नंबर पर है. श्रीनगर में अभी तक 45+ कैटेगरी में 137180 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

45 साल से ज़ायदा उम्र के लोगों में पहले वैक्सीनेशन के प्रति डर और फिर वैक्सीन की कमी से भी असर पड़ा है, लकिन अब वैक्सीन की आपूर्ति के बाद इस में भी एक बार फिर से तेज़ी आई है अधिकारियों के अनुसार जम्मू कश्मीर में वैक्सीनेशन का काम राष्ट्रीय सत्र के एवरेज से दुगना है. जहां पूरे देश में 45 साल से ज़ायदा उम्र की श्रेणी में 31% लोगो को वैक्सीन लगाया गया है तो जम्मू-कश्मीर में यह आंकड़ा 62% है.

आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन अभियान में आएगी तेजी

प्रशासन के अनुसार आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन में तेज़ी आये गई और ज़ायदा से ज़ायदा लोगो को आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में 45 साल से ज़ायदा उम्र के लोगो को 100 % वैक्सीनेशन का काम पूरा हो जाएगा. इसलिए अब प्रशासन ने विभिन्न टारगेट ग्रुप को निशाना बनाकर विशेष कैंप लगाने का काम शुरू किया

श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर के अनुसार पहले चरण में 18-44 साल की उम्र के लोगों को टारगेट बनाते हुए 35 कैंप लगाये गए हैं, जहां पर दुकानदारों, कारोबारियों, टैक्सी ऑटो चालकों को टीका लगाया जा रहा है. आने वाले दिनों में जैसे जैसे वैक्सीन की आपूर्ति में तेज़ी आएगी, इसमें और लोगो को भी जोड़ा जाएगा.

श्रीनगर में लगाए गए विशेष कैंपो में बड़ी संख्या में युवा पहुचं रहे हैं, जो पिछले कई दिनों से वैक्सीन की कमी के चलते cowin एप पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके थे. लेकिन अब सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन की ज़रुरत को हटाए जाने और विशेष कैंप लगाए जाने के बाद एआरएम से वैक्सीन लगा रहे हैं.

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com