सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश में 2 आतंकवादी गिरफ्तार

सोमवार को जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्‍मद के दो मददगार आतंकियों को शोपियां से गिरफ्तार किया है
सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश में 2 आतंकवादी गिरफ्तार

न्यूज़- सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां से दो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी दक्षिण कश्मीर के हैं। पुलिस अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और सीआरपीएफ की 178 वीं बटालियन ने शोपियां पुलिस के साथ मिलकर एक अभियान चलाया और फिर इन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने जानकारी में आगे बताया कि गिरफ्तार आतंकी वाची, शोपियां में तैनात पुलिस और दूसरे सुरक्षाबलों पर हमले की योजना बना रही थी। पुलिस सूत्रों की ओर से आगे जानकारी दी गई कि शोपियां पुलिस को आज खास जानकारी मिली थी कि जैश के दो मददगार आतंकी यहां पर पहुंचे है और सुरक्षाबलों के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहे हैं। इस इंटेलीजेंस के तुरंत बाद वाची के करीब एक नाका तुरंत ही बनाया गया। नाके पर जिस समय पुलिस पेट्रोलिंग पर थी उसी समय दो संदिग्‍धों ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन शोपियां पुलिस, 55 आरआर और सीआरपीएफ 178वीं बटालियन ने दोनों को फौरन गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस को पिस्‍टल और दो ग्रेनेड्स भी बरामद हुए। जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि दोनों आरोपियों ने कुबूल किया दोनों जैश से ताल्‍लुक रखते है और हाल ही में उन्‍हें संगठन की तरफ से हथियार और गोला-बारूद मिले थे। दो दिन पहले शोपियां में ही एक एनकाउंटर हुआ था जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। यह एनकाउंटर शोपियां के दायरू इलाके में हुआ था। इसके बाद से कुछ आतंकी फरार हो गए थे और सुरक्षाबलों की तरफ से फिलहाल यहां पर आतंकियों की तलाश की जा रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com