डेस्क न्यूज़- जयपुर के सांगानेर इलाके में 60 वर्षीय एक ज्वैलरी कारोबारी ने सूदखोरों की धमकियों से परेशान होकर मंगलवार शाम को ज़हर गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली। फीलहाल उनके शव को जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। बता दे कि परिजनों ने कई थानों के चक्कर कोटे लेकिन एफआईआर दर्ज नही की गई।
बाद में मंगलवार रात को सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज हुई। वही आपको बता दे कि जयपूर में ब्याज
माफियाओं का आतंक बढ़ गया हैं। और इनसे परेशान होकर सुसाइड के मामले भी सामने आ रहे है। कुछ दिन
पहले वैशाली नगर में पत्नी व दो मासूम बच्चों की हत्या के बाद सब्जी विक्रेता ने खुदकुशी कर ली थी।
मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाले ज्वैलरी कारोबारी का नाम कैलाश खंडेलवाल है। वह न्यू सांगानेर रोड
मानसरोवर स्थित मंगलम आनंदा में अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि ज्वैलरी कारोबारी के पास से
सुसाइड नोट भी मिला हैं। सुसाइड नोट में कारोबारी ने ब्याज के लिए परेशान करने वाले आठ लोगों के नाम
का जिक्र किया है।
बता दे कि मृतक कैलाश खंडेलवाल जौहरी बाजार में ज्वैलरी की दुकान चलाते थे। जानकारी के अनुसार मृतक ने कुछ लोगों से ब्याज पर रुपए उधार लिए थे। उन्होने इन रुपयों को ब्याज समेंत उन्हे वापस कर दिया था लेकिन इसके बावजूद भी सूदखोरो द्वारा उन्हें और रुपए देने के लिए परेशान कीया जा रहा था। जिससे तंग आकर कैलाश खंडेलवाल ने मंगलवार शाम को ज़हर खाकर खुदखुशी कर ली।
परिवार के सभी सदस्यों को मैसेज भेजा
परिवारजनों का कहना हैं कि कैलाश खंडेलवाल सोमवार सुबह किसी को बताए बीना घर से चले गए थे। मृतक ने रात को अपने समधी को फोन कर बात की थी। जिसमें उन्होने मंगलवार सुबह घर लौट आने की बात कही थी। वही उसके बाद आत्महत्या करने से पहले मृतक ने परिवार के सभी सदस्यों को मोबाइल फोन पर एक मैसेज भेजा, “जिसमें कहा कि मैं जीना चाहता हूं, लेकिन ब्याज माफियाओं ने इतना परेशान कर दिया है कि मैं अब जी नहीं सकता।