झुंझुनूं पुलिस ने हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 पिस्टल व 20 कारतूस सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनूं पुलिस ने हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

न्यूज़ – झुंझुनू पुलिस ने लाॅकडाउन में संगठित गिरोह द्वारा हथियार सप्लाई करने वाली गैंग का खुलासा कर बडे़ स्तर पर हथियारों की बरामदगी की है। पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के धंधे में लिप्त 06 मुजरिमो को गिरफ्तार कर 9 पिस्टल, एक देशी रिवाल्वर, चार मेगजीन, 20 जिन्दा कारतूस बरामद कर 05 प्रकरण थाना सदर झुन्झूनू व एक प्रकरण थाना मलसीसर पर दर्ज किया है।

झुंझुंनू एसपी जगदीश चन्द्र ने बताया कि 07 मई,2020 को मठ बस स्टेण्ड, चारणवास थाना बगड़, बाकरा थाना सदर झुन्झुनू एवं राणासर थाना मुकुन्दगढ में हुई फायरिंग की घटनाओं को जयपुर रेन्ज आईजी एस. सेंगाथिर ने गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी व हथियार बरामदगी के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में थानाधिकारी सदर भंवर लाल कुमावत ने गुरुवार को दीपलवास तन उदावास  निवासी महिपाल पुत्र लक्ष्मण राम मेघवाल को एक पिस्टल व दो कारतूस व एक अपाची बाइक के देव मन्दिर उदावास जोहड़ से गिरफतार किया था। आरोपी महिपाल के घर से चार पिस्टल, चार मेगजीन व नो जिन्दा कारतूस ओर बरामद किये गए।

पूछताछ में उसने 05 व्यक्तियो को हथियार व कारतूस बेचना बताया। इस पर अलग अलग टीम गठित कर दीपलवास तन उदावास थाना सदर झुंझुनू निवासी भुपेन्द्र सिंह पुत्र मनोहर सिंह से 1 पिस्टल व 1 जिन्दा कारतूस एवं प्रवीण पुत्र राजेन्द्र नायक से 1 रिवाल्वर तथा हनुमानपुरा थाना सदर झुंझुनू निवासी संदीप जाट पुत्र जगमाल सिंह से 1 पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस, चारण वासी थाना सदर झुंझुनू निवासी सरजीत जाट पुत्र भागीरथ सिंह से 1 पिस्टल व 6 जिन्दा कारतूस तथा लम्बोर बड़ी थाना राजगढ  चुरू निवासी विकास जाट पुत्र फतेह सिंह से 1 पिस्टल बरामद किये गये।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि हथियार तस्करी के पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है, तिलोका का बास थाना बिसाउ निवासी मंदीप उर्फ मदिया पुत्र बनवारी लाल मेघवाल मुख्य सरगना है जो न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है। उसके सम्पर्क में मध्यप्रदेश के कुछ हथियार सप्लायर है जो उसके निर्देश पर महिपाल को हथियार सप्लाई करते है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com