कोरोना को लेकर जोधपुर कमिश्नरेट ने जारी किये नये निर्देश

सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैलाने,धार्मिक भावनाओं को आहत करने,विद्वेषपूर्ण आशय से लोक परिशांति में विघ्न डालने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाडने वाली पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई
कोरोना को लेकर जोधपुर कमिश्नरेट ने जारी किये नये निर्देश

न्यूज – कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही, सोशल मीडिया पर जारी है कड़ी निगरानी,

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर जोधपुर आयुक्तालय में सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैलाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने, विद्वेषपूर्ण आशय से लोक परिशांति में विघ्न डालने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाडने वाली पोस्ट डालने वाले एवं उनको वायरल करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा प्राप्त आसूचना/तकनीकी आधार पर इनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना महामंदिर, नागौरीगेट, सदरबाजार, प्रतापनगर, राजीव गांधी नगर तथा सूरसागर में 7 प्रकरण दर्ज किये गये जो निम्न प्रकार हैः-

01. पुलिस थाना महामंदिर में साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाडने से संबंधित विडियो बनाकर वायरल करने एवं महामारी से संबंधित गलत अफवाह फैलाने को लेकर दो प्रकरण पंजीबद्ध किये गये एवं मुल्जिमान के विरूद्ध कडी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई।

02. पुलिस थाना नागौरी गेट में फेसबुक पर किसी वर्ग विशेष को लेकर गलत टिप्पणी करने पर मुल्जिमान के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया।

03. पुलिस थाना सदरबाजार में मुल्जिम द्वारा फेसबुक पर भ्रामक एवं धार्मिक विद्वेष फैलाने वाले पोस्ट डालने पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

04. पुलिस थाना प्रतापनगर में मुल्जिम द्वारा वाट्सएप ग्रुप में कोराना (कोविड-19) के संक्रमण के संबंध में अफवाह फैलाने व साम्प्रदायिक सौहार्द्र को खराब करने वाली पोस्ट को आगे फाॅरवर्ड करने पर प्रकरण दर्ज कर मुल्जिम को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया।

05. पुलिस थाना सूरसागर में मुल्जिमान द्वारा किसी धर्म विशेष के आधार पर धमकाने का वीडियो वायरल करने पर मुल्जिमान के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

06. पुलिस थाना राजीव गांधी नगर में कोरोना (कोविड-19) वायरस से संक्रमण की गलत अफवाह फैलाने पर मुल्जिम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

07. इसी प्रकार आसूचना प्राप्त होने पर इसकी जांच साईबर क्राईम युनिट आयुक्तालय जोधपुर द्वारा की गई। जांच में किसी व्यक्ति द्वारा (कोविड-19)  महामारी को लेकर फेसबुक पर धार्मिक प्रतिकूल टिप्प्णी करना पाया जाने पर एवं मामला पुलिस थाना भोपालगढ़ ज़िला जोधपुर ग्रामीण कर पाया जाने पर प्रकरण को दर्ज करने हेतु संबंधित को भेजा गया जहां प्रकरण पंजीबद्ध कर मुल्जिम को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया।

अतः पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के नागरिकों से अपील की जाती है कि इस  प्रकार से कोविड-19 को लेकर सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की कोई भ्रामक अफवाहें नहीं फैलाएं तथा न ही किसी विषय को धार्मिक एवं सामाजिक रूप देकर कोई दुष्प्रचार करे एवं ऐसा करने वालों को हतोत्साहित करे।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com