डेस्क न्यूज़: इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच बीते दिनों में एक भयानक युद्ध छिड़ गया था। जो फिलहाल रुका हुआ है। दोनों देशों के बीच कई दिनों तक मिसाइलों से हमले होते रहे। जिससे कई लोगों की जान चली गई। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई डरा देने वाली तस्वीरें भी वायरल हुईं। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर इमरान खान के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। जिस पर लिखा है कि आज इजरायल जो फिलिस्तीन के साथ कर रहा है, कल वो भारत पाकिस्तान के साथ करेगा। वायरल तस्वीर में इमरान खान की आधिकारिक ट्विटर आईडी @ImranKhanPTI और Verifed Bu बैज भी है। ये ट्वीट 13 मई को किया गया है।
इमरान खान के इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्विटर और फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है। एक यूजर सुभाष पटेल ने लिखा है कि इमरान खान बिल्कुल भी न डरें, भारत में कांग्रेस, सपा, बसपा, लालू, केजरीवाल, जिहादी, वामपंथी आपके साथ हैं। भारत की आस्तीन के सांप पाकिस्तान के बालों को भी बांका नहीं होने देंगे, भले ही भारत को उन्हें आग लगानी पड़े। आप बिल्कुल भी चिंता न करें, इमरान भारत में इजरायल की तरह विपक्ष नहीं हैं। खबर लिखे जाने तक सुभाष की पोस्ट को 422 लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं 63 यूजर्स ने शेयर किया है।
जब हमने इमरान खान का ट्विटर चेक किया तो हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला। पाकिस्तान के पीएम ने पहले कभी हिंदी में ट्वीट नहीं किया है। उनके सभी ट्वीट अंग्रेजी और उर्दू में हैं। वायरल स्क्रीनशॉट सॉफ्टवेयर से बनाए गए हैं। अगर इमरान ने ऐसा ट्वीट किया होता तो ऐसी कई खबरें सामने आतीं। ऐसे में यह तय है कि पोस्ट पूरी तरह से फेक है।