कोविद-19:दिल्ली में रिकवरी रेट बढ़कर 45 फीसदी पंहुचा

देश में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल कम होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं
कोविद-19:दिल्ली में रिकवरी रेट बढ़कर 45 फीसदी पंहुचा

न्यूज़- देश में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल कम होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। बुधवार को कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में 5611 नए केस और जुड़ गए, जो अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन नए मरीजों के साथ देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस बढ़कर 106750 हो गए हैं। वहीं, मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड 500 नए पॉजिटिव केस सामने आए। हालांकि कोरोना वायरस के इन बढ़ते केसों के बीच दिल्ली से एक राहत देने वाली खबर भी आई है। दरअसल दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट पहले की तुलना में तीन गुना बढ़ गया है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार तक दिल्ली में कोरोना वायरस से कुल 10554 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 4750 मरीजों को ठीक किया जा चुका है। यानी ठीक हुए मरीजों की संख्या 45 फीसदी है। एक महीने पहले, 19 अप्रैल तक दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या केवल 290 यानी 14.47 फीसदी थी। इस दौरान कोरोना वायरस दिल्ली में 2003 लोगों को संक्रमित कर चुका था। पिछले एक महीने में कोरोना वायरस के टेस्ट की संख्या में भी 6 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि इस दौरान मरीजों की संख्या में पांच गुना का इजाफा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक महीने के दौरान कोरोना वायरस के टेस्ट 24,387 से बढ़कर 145,854 हुए हैं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात के बाद दिल्ली देश का चौथा राज्य है, जहां कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा हैं। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 500 नए केस मिले, जो अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण अभी तक 166 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, दिल्ली में मृत्यु दर 1.6 फीसदी है, जो देश की औसत मृत्यु दर 3.07 फीसदी से काफी कम है।

अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर मचाया हुआ है, जहां मरीजों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच चुकी है। इसके अलावा तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 11760 और गुजरात में 11745 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लोगों से अपील की, कि हमारी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है कि हम पूरे अनुशासन से रहें और कोरोना वायरस को कंट्रोल में रखें। केजरीवाल ने कहा कि हम अगर अनुशासन से रहेंगे, तो प्रभु हमारी रक्षा करेंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com