लश्कर-ए-तैयबा ने जम्मू-कश्मीर में पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर किया हमला; 3 पुलिसकर्मी शहीद

सोपोर के आरामपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला हुआ है। इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा है।
लश्कर-ए-तैयबा ने जम्मू-कश्मीर में पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर किया हमला; 3 पुलिसकर्मी शहीद

डेस्क न्यूज़: सोपोर के आरामपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने हमला किया है। हमे जानकारी मिली है की इस हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए और तीन नागरिकों की जान चली गई है। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकियों की तलाश की जा रही है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा, सोपोर में हुए इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।

जम्मू-कश्मीर के विभाजन को लेकर चल रही सुगबुगाहट पर बौखलाया पाकिस्तान

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग कहता है और अवैध रूप से कब्जा किया हुआ जम्मू-कश्मीर कहता है। भारत के जम्मू-कश्मीर के फिर से बंटवारे और उसकी भौगोलिक स्थिति में बदलाव की खबरों के बीच पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कब्जे के किसी भी नए साधन का कोई कानूनी प्रभाव नहीं होगा।

अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म करने के बाद से ही पाकिस्तान उग्र हो गया है

बता दें कि 5 अगस्त 2019 को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म कर दिया था, जिसके बाद से पाकिस्तान उग्र हो गया है। पाकिस्तान हर दिन किसी न किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाता रहता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस पर संज्ञान लेने का अनुरोध करता रहता है। हालांकि भारत ने साफ कर दिया है कि यह उसके देश का अंदरूनी मामला है, जिस पर फैसला लेने की उसे पूरी आजादी है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com