बॉलीवुड एक्टर धमेंद्र के He-Man Restaurent पर किया कब्ज़ा,मांगे डेढ़ करोड़

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद के जीटी रोड स्थित 'ही-मैन रेस्टोरेंट' पर कंपनी के कर्मचारी ने कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, वो खुद को कंपनी का जनरल मैनेजर भी बता रहा है।
बॉलीवुड एक्टर धमेंद्र के He-Man Restaurent पर किया कब्ज़ा,मांगे डेढ़ करोड़

न्यूज़- बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद के जीटी रोड स्थित 'ही-मैन रेस्टोरेंट' पर कंपनी के कर्मचारी ने कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, वो खुद को कंपनी का जनरल मैनेजर भी बता रहा है। फिलहाल सिटी थाना पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी नवदीप समेत चार अन्य लोगों के खिलाफ धमकी देने व जालसाजी रचने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले 7 मार्च को 'ही-मैन रेस्टोरेंट' सील कर दिया गया था। यह कार्रवाई करनाल नगर निगम ने की थी। गौरतलब है कि इसी साल 14 फरवरी को खुद 'हीमैन' के बतौर ख्याति पा चुके धर्मेंद्र ने रिबन काटकर इस ढाबे का उद्घाटन किया था।

पुलिस को दी शिकायत में हीमैन ढाबे के निदेशक विकास कुमार ने बताया कि नवदीप उसकी कंपनी में सिर्फ एक वर्कर था, उसने धोखाधड़ी करके खुद को जनरल मैनेजर बताया और सभी सरकारी अधिकारियों को गुमराह करता था। वह कंपनी के लेटर हेड और मोहर को धोखे से बनवा कर नीचे अपने जनरल मैनेजर के साइन करता था। अब उसने 27 मई को एक मेल में अपने आप को पार्टनर बताया और 1.5 करोड़ रुपए की मांग की। अपने नाम का नकली अग्रीमेंट बनवाकर धमकी देता है और पैसे की मांग करता है। इसमें उसके साथ आदित्य, जितेन्द्र अहलावत और अमृत भी शामिल है।

वहीं, 15 मई को अन्य आरोपित आदित्य और जितेंद्र ने आपस में आत्महत्या की मेल बनाकर कंपनी के लोगों को फंसाने की साजिश रची और फिर शाम को आदित्य ने शराब के नशे मे नवदीप के साथ मिलकर जनरल मैनेजर को आत्महत्या करने की धमकी भरी मेल किया। उसने सेक्टर 4 चौकी में लिखित रूप से स्वीकार भी किया कि चौकी इंचार्ज के सामने यह सब उसने कंपनी से जबरन पैसे लेने के लिए किया ताकि वो डर जायें। दर्ज केस के अनुसार, एक दिन नवदीप, जितेन्द्र और उसके साथी हीमैन ढाबे पर जा कर बैठ गये और कब्जा कर लिया और कुछ बदमाशों के साथ मिलकर कंपनी के गार्ङ शैलेन्द्र का सिर फोड़ दिया। गार्ड ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं, सिटी थाना प्रभारी हरजिंदर ने बताया कि ई-मेल से ढाबे के निदेशक की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है। अब इस मामले की जांच की जा रही है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com