हिमाचल की चारों उपचुनाव सीटों पर आज शाम चुनाव प्रचार कार्यक्रम का समापन हो जाएगा। अभियान में शामिल सभी स्टार प्रचारकों और अन्य नेताओं को निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार मतदान से 72 घंटे पहले साइलेंस अवधि शुरू हो रही है, इसलिए मंडी संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों, जुब्बल-कोटखाई, फतेहपुर और अर्की विधानसभा क्षेत्रों में शाम 6 बजे के बाद मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक कोई भी बाहरी नेता व गैर हिमाचली लीडर नहीं रुक पाएगा।
साइलेंस अवधि के दौरान यदि कोई बाहरी नेता अगले तीन दिनों के दौरान किसी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करता हुआ दिखाई देता है, तो उसे 'आदर्श चुनाव आचार संहिता' के उल्लंघन का दोषी माना जाएगा। आमतौर पर प्रचार का शोर 48 घंटे पहले ही थम जाता है, लेकिन इस बार कोरोना के बीच उपचुनाव के चलते 72 घंटे पहले झुंड में प्रचार पर रोक लगा दी गई है। गुरुवार और शुक्रवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर ही प्रचार कर सकेंगे। चुनावी जनसभाओं, रैलियों और सभाओं की अनुमति नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जुब्बल-कोटखाई पहुंच रहे हैं।
प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से उपचुनाव कराने के उद्देश्य से शराब के सभी ठेके भी बंद रहेंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार निर्वाचन क्षेत्रों में ठेके गुरुवार शाम 6 बजे बंद कर दिए जाएंगे और मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक शनिवार शाम 5 बजे तक इन्हें बंद ही रखना होगा। इसी तरह मतगणना वाले दिन दो नवंबर को भी पूरे दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे।