जयपुर: सोशल मीडिया पर दोस्त बनीं योग शिक्षिका का कारनामा, अपने मित्र योग शिक्षक का काटा प्राइवेट पार्ट, फिर खुद कार से पहुंचाया हॉस्पिटल

जयपुर में एक महिला ने योग शिक्षक के गुप्तांग को धारदार हथियार से काट दिया। गंभीर रूप से घायल योग शिक्षक का एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में उपचार कराया गया।
Image Credit: Dainik Bhaskar
Image Credit: Dainik Bhaskar

जयपुर में एक महिला ने योग शिक्षक के गुप्तांग को धारदार हथियार से काट दिया। गंभीर रूप से घायल योग शिक्षक का एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में उपचार कराया गया। पीड़ित ने महिला के खिलाफ गुरुवार को भांकरोटा थाने में हत्या के प्रयास, मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। जिसकी जांच सब इंस्पेक्टर को सौंप दी गई है।

सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय युवक पेशे से योग शिक्षक है। वह मूल रूप से बीकानेर का रहने वाला है। जयपुर में पिछले तीन-चार साल से योग पर एक स्टडी और ट्रेनर हैं। प्राथमिकी में बताया गया कि उसकी मुलाकात 35 साल की एक लड़की से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। वह भी एक योग शिक्षिका हैं। उनके बीच अच्छा तालमेल हुआ और बातचीत होने लगी। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना भी शुरू हो गया था।

16 नवंबर को महिला ने पीड़ित को बुलाया था अपने घर

पीड़ित ने बताया कि वह 16 नवंबर को योगा क्लास कर घर लौट रहा था। तभी परिचित लड़की का फोन आया। बातचीत के दौरान उसने पीड़ित योग शिक्षक से दूध और सब्जी मंगवाई। पीड़ित घरेलू सामान लेकर योग शिक्षिका के घर पंहुचा। वहां दोनों ने साथ में खाना भी खाया। इसके बाद पीड़ित युवक अपने घर आने लगा। तभी महिला मित्र भी योग शिक्षक के साथ उसकी कार में उसके घर चली गई। घर पहुंचते ही योग शिक्षक को चक्कर आने लगे और घबराहट होने लगी, तो वह सो गया। तब तक महिला मित्र मोबाइल फोन देख रही थी।

Image credit: India TV News
Image credit: India TV News

रात 2 बजे जब उसे होश आया तो खुद को खून से लथपथ पाया

रिपोर्ट में योग शिक्षक ने बताया कि रात करीब 2 बजे उसे होश आया, जब उसकी आंख खुली तो देखा की उसके कपड़े फटे हुए थे। फर्श और बिस्तर पर काफी खून फैला हुआ था। उसने देखा कि उसका प्राइवेट पार्ट कट गया है। कमरे में महिला मित्र भी नहीं थी। और उसकी कार भी नहीं थी। फिर वह दर्द से रोने लगा। लेकिन अपार्टमेंट में मदद के लिए कोई नहीं आया।

फोन पर मदद मांगने पर माफ़ी मांगने लगी महिला योग शिक्षिका

पीड़ित ने योग शिक्षिका को फोन किया तो वह रोने लगी और माफी मांगने लगी। पीड़ित योग शिक्षक ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए मदद मांगी तो महिला खुद गाड़ी लेकर पहुंच गई। उसने घायल योग शिक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने योग शिक्षक को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से महिला मित्र चली गई। दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भांकरोटा थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें आरोप लगाया गया कि नशीला पदार्थ खिलाकर गलत काम करने की कोशिश की। फेल होने पर प्राइवेट पार्ट काट दिया गया। फिलहाल घटना की वजह महिला के पकड़े जाने के बाद ही पूछताछ में पता चलेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com