राजस्थान: उदयपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की मौत, बांसवाड़ा में सड़क किनारे पड़े मिले 3 युवकों के शव

उदयपुर में हादसे के बाद जुटी भीड़ में शामिल एक व्यक्ति एक दूसरे ट्रक की चपेट में से गंभीर घायल हो गया।
Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar
Updated on

डेस्क न्यूज़- उदयपुर में मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यह घटना गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें दो युवको की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लोगों की भीड जमा हो गई। जिसके बाद एक और ट्रक नें वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस को आनन-फानन में वहां जुटी भीड़ को हटाना पड़ा। सड़क हादसे में मौत ।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

10 फीट तक बाईक को घसीटा

बता दे कि यह दुर्घटना बलीचा हाईवे पर स्थित होटल अमरगढ़ के पास हुआ। यहां पर अहमदाबाद की तरफ से एक ट्रक आ रहा था, जिसने बाइक सवार से टक्कर मार दी। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक 10 फीट तक बाईक को घसीटकर ले गया। जिसकी वजह से सिर भी पूरी तरह से बिखर गया था। इस हादसे में सेक्टर चार महावीरनगर निवासी मोहित (23) पुत्र रमेशचंद्र जैन और भानुप्रताप (22) पुत्र शिवराज सिंह की मौत हुई हैं।

हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार

थानाधिकारी बद्रीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही मृतक कुंडाल स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के स्टूडेंट थे। वही गोवर्धन पुलिस ने आगे बताया कि ट्रक देज गति से अहमदाबाद से उदयपुर की तरफ आ रहा था। उसी वक्त तेज रफ्तार होने से ट्रक ने वहा से गुजर रहे दो बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट होने के बाद ट्रक जालक वहा से भाग गया । जिसकी तलाश जारी हैं।

सड़क किनारे पड़े मिले 3 युवकों के शव

बांसवाड़ा जिले के कलिंचरा थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात ने रात को तीन बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने की बाद तीनों की मौत हो गई, लेकिन इसका पता तब चला जब सुबह लोगों ने सड़क के किनारे पड़ी तीन लाशों को देखा। जानकारी के बाद पुलिन ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। यह हादसा 113 नंबर हाइवे पर दाहोद स्थित सर्वोदय कॉलेज के नजदीक हुआ हैं। वही तीनों युवकों की पहचान की जा रही हैं, और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से अज्ञात वाहन का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com