कपड़े के बने झूले में सो रही 6 महीने की दो मासूम बहने जिंदा जलीं: चूल्हे से लगी आग के कारण हुई दर्दनाक मौत

कोटड़ा में दर्दनाक हादसे में 6 माह की दो मासूम जुड़वां बहनों की मौत हो गई। मांडवा थाना क्षेत्र के समोली पंचायत के जामुआ फला में दोनों मासूमों जिंदा जल गई।
कपड़े के बने झूले में सो रही 6 महीने की दो मासूम बहने जिंदा जलीं: चूल्हे से लगी आग के कारण हुई दर्दनाक मौत

कोटड़ा में दर्दनाक हादसे में 6 माह की दो मासूम जुड़वां बहनों की मौत हो गई। मांडवा थाना क्षेत्र के समोली पंचायत के जामुआ फला में दोनों मासूमों जिंदा जल गई। 6 महीने की ये दोनों मासूम घर में लगी आग की चपेट में आ गईं। पुलिस ने दोनों के शवों को कोटड़ा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। बुधवार को दोनों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

चूल्हें से लगी झोपडी में आग

दरअसल जामवा फला निवासी उजमा और उसकी पत्नी बाहर खेत में कुछ काम कर रहे थे। उस दौरान उनकी 6 माह की जुड़वां बेटियां झोपड़ी के बाहर की ओर टपरे में सो रही थीं। दोनों को चारपाई के नीचे कपड़े से बांधकर झूला बनाकर सुला दिया। साथ में कुछ और बच्चे भी वहां पर मौजूद थे। कुछ समय पहले ही चूल्हे पर कुछ बनाया गया था। जिसके बाद चूल्हें को बुझाया गया था। लेकिन चूल्हा पूरी तरह से बुझा नहीं था। इस दौरान अचानक चूल्हे से एक चिंगारी निकली और उससे टपरे में आग लग गई। देखते ही देखते ये आग चारपाई तक फैल गई। शोर सुनकर परिजन दौड़े और आग बुझाई, लेकिन तब तक दोनों मासूम बुरी तरह जल चुकी थी।

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

आग से झुलसने के बाद दोनों मासूमों को परिजन फौरन सीएचसी ले गए। जहां से दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया। परिजन दोनों को उदयपुर ले गए, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। इसके बाद घर पहुंचकर परिजनों ने घटना की सूचना मांडवा थाने को दी। सूचना पर मांडवा थानाध्यक्ष उत्तम सिंह, पूर्व सरपंच अंबालाल, एएसआई शांतिलाल आदि मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद देर रात शवों को कोटड़ा सीएचसी भिजवाया गया।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com