क्रूरता: मध्य प्रदेश के रीवा में चोरी के आरोप में युवक को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा, देखे वीडियो

रीवा में एक युवक को चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा गया है। कई लोग पीड़ित युवक को लात-घूंसों और बेल्ट से पीट रहे हैं और युवक जमीन पर लेटकर उसे न मारने की गुहार लगा रहा है फिर भी लोग उसको लगातार मारे जा रहे है और आराम से वीडियो भी बना रहे हैं।
Photo | Social Media
Photo | Social Media
Updated on

डेस्क न्यूज़- मध्यप्रदेश में मानवता को शर्मसार करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के कई जिलों से मानव क्रूरता की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इंदौर, उज्जैन, देवास और नीमच में हम सभी ने हाल ही में धर्म के नाम पर अधर्म करने वालों की क्रूरता देखी है। अब रीवा में एक युवक को चोरी के आरोप में बेरहमी से पीटा गया है। कई लोग पीड़ित युवक को लात-घूंसों और बेल्ट से पीट रहे हैं और युवक जमीन पर लेटकर उसे न मारने की गुहार लगा रहा है फिर भी लोग उसको लगातार मारे जा रहे है और आराम से वीडियो भी बना रहे हैं। सब वीडियो रहे हैं लेकिन कोई आगे बढ़कर युवक को बचाने की कोशिश तक नहीं कर रहा है।

अब तक पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं

बता दे कि यह घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर की है। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

कांग्रेस ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई घटनाओं को लेकर सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस तरह की घटनाओं पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com