निकाह के दौरान उर्दू ने खोले दूल्‍हे राजा के राज, गांव वालों ने जमकर कर दी पिटाई, जानें पूरा मामला

लॉकडाउन का हवाला देते हुए पांच बारात ही लाने की बात कही, निर्धारित तिथि पर रविवार को युवक पांच लोगों के साथ शादी करने के लिए लड़की के घर पहुंचा
निकाह के दौरान उर्दू ने खोले दूल्‍हे राजा के राज, गांव वालों ने जमकर कर दी पिटाई, जानें पूरा मामला

डेस्क न्यूज़- उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के दौरान हंगामा हो गया, दूल्हे की एक छोटी सी गलती ने उसका पर्दाफाश कर दिया, इसके बाद ग्रामीणों ने दूल्हे राजा की पिटाई कर दी और पूरी बारात लॉकअप तक पहुंच गई, दरअसल दूल्हा परिवार से धर्म छिपाकर एक मुस्लिम लड़की से शादी कर रहा था, लेकिन शादी के दौरान दूल्हा कुछ उर्दू शब्दों का सही उच्चारण नहीं कर पाया, इसके बाद उसकी साजिश पकड़ी गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

दूल्हा कुछ उर्दू शब्दों के उच्चारण में फंस गया

जानकारी के मुताबिक मामला कोल्हुई थाना क्षेत्र का है, यहां जब शादी हो रही थी तो दूल्हा कुछ उर्दू शब्दों के उच्चारण में फंस गया, इससे लोगों को शक हुआ, पूछताछ की तो दूल्हे का पूरा राज खुल गया, वह दूसरे धर्म से आया था, लोगों ने दूल्हे को पीटना शुरू कर दिया, साथ ही भागने की कोशिश में घरवालों ने कुछ बारातियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

मुस्लिम रीति रिवाज से शादी करने को राजी

जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थनगर के एक युवक की सोशल मीडिया पर कोल्हुई इलाके की एक लड़की से दोस्ती हो गई, इसके तुरंत बाद दोनों में प्यार हो गया, फिर बालिका के घर आने-जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया, यहां बता दें कि लड़की को लड़के के धर्म के बारे में पता था, लेकिन इसके बावजूद उसने घरवालों को कुछ नहीं बताया, इसलिए उसने लड़के को मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करने के लिए राजी किया।

दूल्हे ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए पांच बारात ही लाने की बात कही

वहीं दूल्हे ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए पांच बारात ही लाने की बात कही, निर्धारित तिथि पर रविवार को युवक पांच लोगों के साथ शादी करने के लिए लड़की के घर पहुंचा, शादी के वक्त दूल्हा उर्दू बोलने में ही फंस गया, इस पर मौलवी को शक हुआ, इसके बाद जब लड़के का पैन कार्ड देखा तो उस पर फोटो उसकी अपनी थी, लेकिन नाम से एक और धर्म का पता चला, इसके बाद मामला थाने पहुंचा, हालांकि देर शाम तक लड़की उसी लड़के से शादी करने की जिद पर अड़ी रही, लड़की के परिजन दूल्हे के घर नहीं गए, इसलिए वह सच्चाई से अनजान था, वहीं प्रभारी निरीक्षक दिलीप शुक्ला ने बताया कि दूल्हे समेत बारात को पूछताछ के लिए थाने लाया जा रहा है, दोनों पक्ष आपस में बातचीत कर रहे हैं, लड़की पहले से ही दूसरे धर्म के बारे में जानती थी।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com