लॉकडाउन के बाद मारुति की कारों की बिक्री शुरू,मई में बेच दी इतनी कारें

लॉकडाउन के बाद मारुति की कारों की बिक्री शुरू,मई में बेच दी इतनी कारें

लॉकडाउन की वजह से पिछले कुछ महीनों से तमाम उद्योग-धंधे बंद थे। ऑटो सेक्टर की बात करें तो इसकी सेल तकरीबन शून्य तक पहुंच गई थी। लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन से राहत मिलने लगी, ऑटो सेक्टर में बिक्री की शुरुआत होने लग गई है।

न्यूज़- लॉकडाउन की वजह से पिछले कुछ महीनों से तमाम उद्योग-धंधे बंद थे। ऑटो सेक्टर की बात करें तो इसकी सेल तकरीबन शून्य तक पहुंच गई थी। लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन से राहत मिलने लगी, ऑटो सेक्टर में बिक्री की शुरुआत होने लग गई है। अप्रैल माह में मारूति सुजुकी ने एक भी कार नहीं बेची थी, यही नहीं तकरीबन किसी भी कंपनी ने इस महीने एक भी कार नहीं बेची। लेकिन मई माह में कंपनी की बिक्री शुरू हो गई है। मारूति सुजुकी ने इस बात की जानकारी दी है कि मई माह में उसने कुल 18539 कारों को बेचा है। इसमे घरेलू बाजार की कुल 13865 कारें हैं जबकि 23 कारों की बिक्री ओईएम में हुई है।

लॉकडाउन की मार के बाद मई माह कंपनियों के लिए राहत की खबर लेकर आया है। कोविड-19 के चलते कंपनियों की बिक्री पूरी तरह से खत्म हो गई थी। ना सिर्फ मारूति बल्कि सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों में गाड़ियों की बिक्री शून्य रही है। सरकार द्वारा लॉकडाउन में राहत दिए जाने के बाद मारुति ने शोरूम में बिक्री की शुरुआत की। इससे पहले मानेसर में कंपनी का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसकी वजह से कंपनी अधिक एहतियात बरत रही थी ताकि यह संक्रमण और लोगों में ना फैले।

पूरे देश में मारुति के शोरूम और वर्कशॉप धीरे-धीरे खुल चुके हैं। बावजूद इसके कंपनी लोगों से अपील कर रही है कि वह कंपनी द्वारा मुहैया कराई जा रही डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाएं और स्टोर्स पर अधिक संख्या में ना पहुंचे। डिजिटल माध्यम से ही कारों की बुकिंग का विकल्प दिया गया है ताकि लोगों में संक्रमण का खतरा ना फैले। जो शोरूम अभी भी नहीं खुल सके हैं, इसकी वजह है कि ये शोरूम कंटेनमेंट जोन में हैं और यहां सरकार के निर्देश के बाद ही शोरूम को खोला जाएगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com