असम के भूकंप के झटके, दीवारों में आई दरारें..रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 

हाल ही में असम के गुवाहाटी पूर्वोत्तर में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है. यह झटका 7 बजकर 55 मिनट पर आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 बताई जा रही है और भूकंप का केंद्र बिंदु असम का सोनितपुर बताया जा रहा है.
Assam, April 28 (ANI): SRDF and police personnel look at the area of a building that was damaged due to an earthquake, at Beltola in Guwahati on Wednesday. (ANI Photo)
Assam, April 28 (ANI): SRDF and police personnel look at the area of a building that was damaged due to an earthquake, at Beltola in Guwahati on Wednesday. (ANI Photo)
Updated on

असम में भूकंप के झटके : हाल ही में असम के गुवाहाटी पूर्वोत्तर में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है.

यह झटका 7 बजकर 55 मिनट पर आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 बताई जा रही है

और भूकंप का केंद्र बिंदु असम का सोनितपुर बताया जा रहा है.

असम में भूकंप के झटके, दीवारों में आयी दरारें..रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4  : भूकंप का झटका कई मिनट तक महसूस किया गया है.

खबरों की मानें तो भूकंप के झटके असम से लेकर उत्तर बंगाल में भी महसूस किया गया है.

इतना ही नहीं गुवाहाटी में तो भूकंप की वजह से कई जगहों पर बिजली तक गुल हो गई।

पीएम मोदी असम के मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया है।

भूकंप के लगातार दो झटके महसूस किए गए हैं

बता दें कि भूकंप के लगातार दो झटके महसूस किए गए हैं.

पहला झटका 7 बजकर 55 मिनट पर महसूस किया गया.

इसके बाद दो और झटके महसूस किए गए. असम के कई घरों में दरारें आ गई हैं. झटके के बाद अब असम से कुछ नुकसान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार असम के तेजपुर के करीब भूकंप का पहला झटका सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर महसूस किया गया। तेजपुर से 43 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 17 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र रहा। इसके कुछ मिनट के बाद ही दो और झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 4.3 और 4.4 रही।

असम में कई जगहों पर दीवारों में दरारें पड़ गई

भूकंप का झटका इतना तेज था कि असम में कई जगहों पर दीवारों में दरारें पड़ गईं। वहीं कुछ जगहों पर दीवार और छज्जे भी गिर गए। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि झटका 30 सेकेंड तक आया। जान-माल के किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।

भूकंप को लेकर असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, 'असम में बड़ा भूकंप आया है। मैं सभी लोगों की कुशलता की कामना करने के साथ ही अलर्ट रहने की अपील भी करता हूं। मैं सभी जिलों से अपडेट ले रहा हूं।'

गुवाहाटी समेत कई इलाकों में लगे झटके

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 7:51 बजे महसूस किए गए। इस दौरान सोनितपुर में 6.4 मैग्निट्यूड तीव्रता दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि गुवाहाटी और तेजपुर में भी भूकंप के तेज झटके लगे। भूकंप आने की जानकारी मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई। वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं, काफी देर तक अफरातफरी मची रही।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com