कोरोनावायरस से पहली बार एक दिन में 350 से ज्यादा मौते

दुनिया के अलग-अलग देशों में लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस अब भारत में कोहराम मचा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान ही 9996 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं,
कोरोनावायरस से पहली बार एक दिन में 350 से ज्यादा मौते
Updated on

न्यूज़- दुनिया के अलग-अलग देशों में लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस अब भारत में कोहराम मचा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान ही 9996 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं इस दौरान 357 लोगों की जान गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे हुई मौतों का ये अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन नए केसों के बाद कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 286579 हो गई है। इसके अलावा अभी तक 8102 की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।

गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अभी तक देश के अलग-अलग राज्यों में 141029 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद देश में एक्टिव केस 137448 बचे हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इस बात को एक राहत माना जा रहा है कि कुल 286579 मरीजों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केस से ज्यादा हो गई है।

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने गुरूवार को बताया कि देशभर में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 52,13,140 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। इनमें से 1,51,808 सैंपल टेस्ट पिछले 24 घंटों के भीतर किए गए हैं। आईसीएमआर के अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के सैंपल टेस्ट करने के मामले में भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी बुधवार को 1928 लोगों के सैंपल लेकर टेस्ट किए गए, जिनमें से 81 लोग पॉजिटिव मिले।

आपको बता दें कोरोना वायरस की महामारी का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कारण डीएमके के विधायक जे. अंबाजगन का निधन हो गया। कोरोना वायरस के कारण किसी जनप्रतिनिधि की मौत का ये पहला मामला है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अंबाजगन को कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई और अपने 62वें जन्मदिन पर उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, भाजपा के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के दोनों को इलाज के लिए दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com