अंडे फूटने पर माँ ने 4 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट,फिर फैला दी लापता होने की कहानी

3 जून को घर के बाहर से खेलते वक्त अचानक चार साल की मासूम पायल लापता हो गई थी। खोजबीन के दौरान दूसरे दिन पुलिस ने उसका शव पड़ोसी दिनेश कुमार की छत से बरामद किया था। अब कोखराज कोतवाली पुलिस ने पायल की हत्या के राज से पर्दा उठा दिया है।
अंडे फूटने पर माँ ने 4 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट,फिर फैला दी लापता होने की कहानी

न्यूज़- 3 जून को घर के बाहर से खेलते वक्त अचानक चार साल की मासूम पायल लापता हो गई थी। खोजबीन के दौरान दूसरे दिन पुलिस ने उसका शव पड़ोसी दिनेश कुमार की छत से बरामद किया था। अब कोखराज कोतवाली पुलिस ने पायल की हत्या के राज से पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने जो खुलासा किया है वो वाकई चौंकाने वाला है। दरअसल, मासूम पायल की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी सगी मां ने ही की है। मासूम का दोष सिर्फ इतना था कि उसके हाथ से कुछ अंडे फूट गए थे। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस मामले का खुलासा किया और बताया कि अंडे फूटने से मां इस कदर नाराज हुई कि उसने बच्ची का सिर दीवार में दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई थी। अपना जुर्म छिपाने के लिए कातिल मां ने बच्ची के शव को पड़ोसी की छत पर रखी लकड़ियों में छिपा दिया था। बच्ची के लापता होने की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन के दौरान पड़ोसी की छत से शव बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने दिनेश, उसकी पत्नी व बेटे को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दिनेश से पूछताछ की तो उसने अपने आप को बेकसूर बताया।

एसपी ने बताया कि पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो शक बच्ची की मां पर गया। पूछताछ के दौरान बच्ची की मां रेखा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने कातिल रेखा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि कोखराज थाना के इचौली गांव निवासी रामसिंह की चार वर्षीय बेटी पायल 3 जून की शाम संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। अगले दिन परिजनों ने पुलिस में शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बच्ची को तलाशना शुरू किया। गांव में बच्ची को तलाशने के दौरान रामसिंह के पड़ोस में रहने वाले दिनेश के घर की छत पर रखी लकड़ियों के बीच बच्ची का शव बरामद हुआ।

रेखा ने बताया कि पायल ने कुछ अंडे फोड़ दिए थे, जिससे नाराज होकर उसने उसका सिर दीवार पर कई बार दे मारा था। इसी दौरान बेटी पायल की मौत हो गई। 3 जून की दोपहर हुई इस घटना के बाद उसने पायल का शव पलंग के नीचे छिपाकर उनके गायब होने का शोर मचाया। रात को उसने पड़ोस में रहने वाले दिनेश की छत पर रखी लकड़ियों के बीच शव को छिपा दिया। अगले दिन पुलिस के सर्च अभियान में शव बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि दिनेश, उनकी पत्नी व बेटे को छोड़ दिया गया। बेटी की कातिल मां रेखा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com