इन हरकतों से परेशान होकर माँ ने बेटे की कर दी हत्या,फिर लटका दिया फांसी पर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सिटी कोतवाली कांकेर थाना क्षेत्र में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां पर अपने ही बेटे की हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
इन हरकतों से परेशान होकर माँ ने बेटे की कर दी हत्या,फिर लटका दिया फांसी पर

न्यूज़- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सिटी कोतवाली कांकेर थाना क्षेत्र में ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां पर अपने ही बेटे की हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का दावा है कि मां ने अपने बेटे की शराब पीने और लड़ाई-झगड़ा करने की आदत से परेशान होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए थाने में अपने बेटे की खुदकुशी करने की सूचना दी। पुलिस का दावा है कि जांच करने के बाद महिला समेत जुर्म में सहयोग करने वालों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

शराब के नशे में मां से गाली-गलौज

कांकेर पुलिस के अनुसार मृतक युवक 18 वर्षीय जितेंद्र निषाद बड़ेपारा व्यासकोगेरा का रहने वाला था। बीते 11 जून को ग्राम व्यासकोगेरा का साप्ताहिक बाजार था। उस दिन मृतक के घर में उसके कुछ रिश्तेदार आए हुए थे। जितेंद्र अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र निषाद और पड़ोसी दिलीप नेताम के साथ शराब पीकर घर लौटा। शराब के नशे में जितेंद्र और धर्मेंद्र के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद बहस बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गई। तब धर्मेंद्र की मां आरोपी शारदा निषाद ने बीच बचाव की कोशिश की। लेकिन नशे में धुत मृतक जितेंद्र बीच-बचाव करने आई अपनी मां शारदा निषाद से गाली-गलौज करने लगा।

बताया जा रहा है कि आरोपी शारदा, धर्मेंद्र निषाद और दिलीप सिंह नेताम गुस्से में आकर एकजुट हो गए और जितेंद्र को पीटने लगे। जब जितेंद्र अधमरा हो गया तब तीनों ने अपने बचाव के लिए मृतक का गला दबाकर उसे फांसी पर लटका दिया और पुलिस थाने में फोन कर जितेंद्र की खुदकुशी करने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कांकेर सिटी कोतवाली की टीम घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।

घटनास्थल का मुआयना करते समय ही पुलिस को हत्या की शंका हो गई थी। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जिसमें मृतक जितेंद्र निषाद की गला दबाने से मौत होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने तत्काल हत्या का मामला दर्ज कर जितेंद्र की मां शारदा से कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने पूरी जानकारी देते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी शारदा निषाद पति भागीरथी निषाद, धर्मेंद्र निषाद व दिलीप नेताम के खिलाफ धारा 302, 201, 34 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com