भरतपुर : मां के सामने बेटे की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, बचाने आई मां पर भी किया हमला

भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाक़े में कुछ लोगों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद मृतक योगेश की मां ने बयाना थाने में करीब 12 लोगों के ख़िलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
भरतपुर : मां के सामने बेटे की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, बचाने आई मां पर भी किया हमला
Updated on

 मां के सामने बेटे की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, बचाने आई मां पर भी किया हमला : भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाक़े में कुछ लोगों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद मृतक योगेश की मां ने बयाना थाने में करीब 12 लोगों के ख़िलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

घटना लाल दरवाजा इलाक़े की है। योगेश की मां पूरन देवी ने पुलिस को बताया की वह सुबह अपने घर में अपने बेटे योगेश के साथ बैठी थी। करीब 12 लोग उसके घर आये और गालियां देते हुए घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस आए। योगेश पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

आरोपियों ने महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया

 मां के सामने बेटे की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, बचाने आई मां पर भी किया हमला : योगेश की मां ने अपने बेटे को बचाना चाहा तो आरोपियों ने महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। और योगेश की पिटाई करते रहे जिसके बाद शोर शराबे की आवाज़ सुन आसपास के लोग योगेश के घर पहुंचे और जैसे तैसे योगेश को बचाया।

मां अपने घायल बेटे को अस्पताल ले जा रही थी तो बदमाशों ने योगेश को अस्पताल नहीं ले जाने दिया

जब योगेश की मां अपने घायल बेटे को अस्पताल ले जा रही थी तो बदमाशों ने योगेश को अस्पताल नहीं ले जाने दिया। जिस पर योगेश की मां बयाना थाने पहुंची और पुलिस को अपने साथ लेकर आई। तब पुलिस ने घायल अवस्था में योगेश को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण योगेश ने दम तोड़ दिया।

आरोपियों ने घर में काफी तोड़फोड़ की

योगेश की मां का कहना है कि आरोपियों ने उसके घर में काफी तोड़फोड़ की और उसके घर से 20 हज़ार रुपये और सोने चांदी के जेवरात निकाल कर ले गए, लेकिन अभी तक इस घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

हालांकि आसपास के लोगों का कहना है की योगेश नशे का आदी था और वह अकसर नशा कर पूरे इलाके में उत्पात मचाया करता था जिसके कारण आसपास के लोग भी काफी परेशान थे। कल कुछ लोगों ने थाने में योगेश की शिकायत भी की थी, लेकिन योगेश पुलिस को देख अपने घर के अंदर बंद हो गया था।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com